उत्तराखंड
पूर्व सैनिकों द्वारा मां कुटेटी देवी परिसर की साफ सफाई की गई


गुरुवार को पूर्व निर्धारित सफाई अभियान सांस्कृतिक उत्सव के तहत विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के तिलोथ पावर हाउस में कार्यरत सम्मानित पूर्व सैनिकों द्वारा मां कुटेटी देवी परिसर की साफ सफाई की गई।
सफाई अभियान में शामिल सभी सम्मानित पूर्व सैनिकों का आभार, धन्यवाद् इससे पहले 15/01/2024 को सेना दिवस के अवसर पर भी जिले के सभी सम्मानित पूर्व सैनिकों ने सहीद/शौर्य स्थल, नर्वदेश्वर मंदिर ज्ञानशू, चिल्ड्रन पार्क, ओपन थिएटर, रिवर फ्रंट पार्क में भारी संख्या में पहुंच कर बृहद सफाई अभियान चलाया गया। आगे भी संगठन स्वच्छ उत्तरकाशी सुंदर उत्तरकाशी अभियान जारी रहेगा। जय काशी विश्वनाथ 🙏🏾 बिरेंद्र नेगी अध्यक्ष