उत्तराखंडसामाजिक

देहरादून में मोल्यार बुक कैफे हाउस की शुरुआत

देहरादून। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद विदुषी भट्ट ने अपना ट्रैक चेंज किया। उन्होंने इंजीनियरिंग के बजाय पुस्तकों से लोगों को जोड़ने की एक नई पहल की है। कॉफ़ी की चुस्कियां के साथ किताबें पढ़ने के लिए उन्होंने मोल्यार बुक कैसे हाउस इंदिरा नगर में शुरू किया है। उनका कहना है कि पुस्तक जीवन में नए-नए रंग भरती है और चाय की चुस्कियां के साथ किताबों का अध्ययन एक नई राह और विचार पैदा करेगा। किताबें हमेशा जिंदा रहेंगी और उससे जीवन के कई रंग निकलेंगे।

इंदिरा नगर में मोल्यर बुक कैफे हाउस के शुभारंभ अवसर पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित पद्मश्री लीलाधर जगूड़ी ने कहा कि भाषा का अपना सौंदर्य होता है। किताबें नया दर्शन देती है। कॉफ़ी की चुस्कियां के साथ जब आदमी किताबों में डूबता है तो नए-नए विचार आकर लेते हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांस में इस तरह के कैफे हाउस सबसे पहले खुला और वहां से निकले दर्शन ने दुनिया में नए-नए विचार पैदा किया। फ्रांस दर्शन के मामले में दुनिया को जो राह दिखाता है वह बुक कैफे हाउस से ही निकला है। जगूड़ी ने कहा कि देहरादून में ऐसे बुक कैफे हाउस का शुरू होना एक नई और अनूठी पहल है यह मोल्यार के शब्द का भी पर्याय बनेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गढ़ रतन नरेंद्र सिंह नेगी ने मोल्यार शब्द की व्याख्या की। कहा कि बसंत ऋतु में जब पेड़ पौधों में नई कोंफल फुटती है तो माना जाता है कि ऋतु में मोल्यार आ गई। यहां बुक कैफे हाउस भी साहित्य संस्कृति और कल के क्षेत्र में काफी की चुस्कियां के साथ एक नया मोल्यार लेगी ऐसी उम्मीद है। उन्होंने इस अवसर पर विदुषी के इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं देते हुए कुछ गीतों की प्रस्तुति भी की। गोष्ठी में पूर्व मंत्री और धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पवार ने भी विदुषी के इस परिकल्पना को एक सकारात्मक कदम बताया कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजकुमार सैनी, भाकप्पा मलेक के प्रदेश सचिव इंद्रेश मैनपुरी, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर यू एस रावत, पूर्व उच्च शिक्षा निर्देशक डॉक्टर घिलदियाल, आकाशवाणी के पूर्व निदेशक डॉक्टर प्रकाश थपलियाल ने भी मोल्यार बुक कैफे हाउस के शुभ आरंभ को देहरादून के लिए एक अनूठी पहल बताया इस अवसर पर विदुषी भट्ट ने सभी अंगूठी को का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन अवसर पर भट्ट ब्रदर्स के श्री कृष्ण भट्ट एवं उनकी पत्नी श्रीमती मधु भट्ट ने अतिथियों को पुस्तक पोथी भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। मोल्यार बुक कैफे हाउस के शुभारंभ अवसर पर प्रोफेसर राकेश नौटियाल, पूर्व वन संरक्षक जयराज, प्रसिद्ध रंग कमी शिरीष डोभाल, लोनीवि के पूर्व मुख्य अभियंता सीएम पांडे, लोक गायक रजनीकांत सेमवाल, पूर्व राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख जेपी शाह, उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा एवं बारहमासा की टीम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुड़ियाल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button