मौसम विभाग ने उत्तराखंड में जारी की भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है इसी बीच एक बार फिर से मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बड़ी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो 21 अगस्त और 22 अगस्त तक प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है। आने वाले अगले दो दिन बारिश कम होगी लेकिन जिस तरह से अलर्ट जारी किया गया उससे साफ तौर पर देखा जा रहा है कि उत्तराखंड में बारिश का कहर अभी थामने वाला नहीं है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए रविवार से प्रदेशभर में भारी बारिश का अनुमान जताया है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है बता दें कि शनिवार शाम से देहरादून शहरी क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही है। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की खबर है। 20 से 24 अगस्त तक प्रदेशभर के अधिकांश जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है और सभी जिला अधिकारियों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।