उत्तराखंडराजनीति

धामी सरकार पर जमकर बरसे विधायक

लंबगांव मैं अतिक्रमण हटाओ को लेकर विधायक ने जताई नाराजगी

लंबगांव नगरवासियाें काे अचानक अतिक्रमण हटाने के नाेटिस जारी किये जाने पर प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी धामी सरकार पर जमकर बरसे आैर कहा कि यदि अतिक्रमण मामले मे शासन प्रशासन ने अपनी हठधर्मिता दिखाई ताे उन्हे पहले मेरी लाश के ऊपर से गुजरना पडेगा मंगलवार काे लंबगांव मकान स्वामी संघर्ष समिति एंव व्यापारियाें के आंदाेलन काे समर्थन देने लंबगांव पहुंचे विधायक बिक्रम नेगी ने कहा कि विधायक हाेने के नाते मै अपनी विधानसभा क्षेञ की जनता के साथ भी किसी प्रकार के अन्याय ,अत्याचार आैर असहनीय पीडा काे बर्दाश्त नही करूंगा आैर लंबगांव बाजार की जनता के साथ इस असहनीय पीडा मे सडक से लेकर सदन तक खडा रहूंगा विधायक नेगी ने कहा कि जब एक छाेटा प्रदेश बन सकता है ताे प्रदेश के छाेटे छाेटे नगर क्षेञाें मे अनादिकाल से रह रहे लाेगाें काे मालिकाना हक भी मिल सकता है उन्हाेने कहा कि राज्य सरकार काे चाहिये कि वे लंबगांव बाजार का विधिवत सर्वे करवाकर लाेगाें के घर उजाडने की बजाय मालिकाना हक दिये जाने की मांग काे पूरी करें विधायक नेगी ने कहा कि प्रतापनगर क्षेञ की पांच पट्टियाें का सामाजिक ,सांस्कृतिक ,आर्थिक एंव शिक्षा ,स्वास्थ्य सहित मूलभूत सेवा सुविधाआें का केंद्र है लाेगाें के यहां पर पुस्तैनी अपने घर बार हैं लाेग स्वयं यहां पर राेजगार के छाेटे छाेटे संसाधन जुटाकर बाजार का विस्तारीकरण किया जिसके फलस्वरूप सरकार ने लंबगांव बढती आबादी काे देखते हुये लंबगांव काे नगर पंचायत का दर्जा दिया परंतु यदि आज लाेगाें के घर आैर दुकाने, ताेडी जाती है सैकडाें परिवार घर से बेघर हाे जायेंगे साथ ही सैकडाें दुकान स्वामियाें के समक्ष राेजी राेटी का संकट खडा हाेने के साथ साथ लंबगांव बाजार टिकी पांच पट्टियाें की राेजमर्रा की समस्याएं जटिल हाे जायेगी उन्हाेने शासन प्रशासन से लंबग्ंव बाजार के अतिक्रमण के आदेश काे वापस लेकर मालिकाना हक दिये जाने की मांग की है एैसा न हाेने पर नगरवासियाें के साथ खडे हाेकर उग्र आंदाेलन की चेतावनी दी है इस माैके पर मकान स्वामी संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवी सिह पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, उपाध्यक्ष ,काेषाध्यक्ष चंद्रभानु बगियाल, सचिव साैरभ रावत, राेशन रांगड, अर्जुन बिष्ट, रमेश रावत, आशीष रावत, दिनेश सिह, सूरज राणा, शूरवीर बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, आदि माैजूद थे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button