
जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी के समीप किंतु अनेक समस्याओं से जूझ रहे केलशू क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ।शुक्रवार को सुबह १० बजे सुरेश चौहान सेकू गांव के नाग देवता मंदिर प्रांगण पहुंचे जहां उन्होंने नाग देवता के दर्शन कर पूजा अर्चना की।तत्पश्चात ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया,ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा अभिनंदन तथा मांग पत्र पढ़ा गया,इसी प्रकार गाजोली पंचायत चौक,नैगांव पंचायत चौक में सभा करने के पश्चात विधायक अगोड़ा ग्राम में आयोजित पंवार परिवार द्वारा पितृ उद्धार निमित आयोजित भागवत कथा में पहुंचे जहां पर कथा श्रवण के बाद विधायक जी ने ग्रामीणों को संबोधित किया।पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अभिनंदन पत्र एवम मांग पत्र पढ़े गये।और अंत में विधायक जी ग्राम भांकोली के पंचायत चौक पहुंचे,जहां पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया एवम मांग पत्र पढ़ा।क्षेत्र के सभी गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में हो रही देरी तथा घटिया निर्माण पर रोष जताया तथा अविलंब निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग की। भंकोली, डा सड़ा तथा दंडालका गांव को भी सड़क से जोड़ने के लिए विधायक जी से अनुरोध किया गया। पेय जल आपूर्ति को भी दुरस्त किए जाने का अनुरोध किया गया।अपने संबोधन में विधायक जी ने कहा कि आप सब के अपार जनसमर्थन से मैं विधायक बना हूं,मैं नहीं आप सब विधायक है,मैं दिन रात मेहनत कर आपकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करूंगा, जो अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदारी से काम करेंगे उन्हे सम्मानित किया जाएगा और लापरवाह दंडित होंगे।हम सभी जनता की सेवा के लिए है और जनता के काम हर हाल में होंगे। मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व प्रमुख चंदन पवार,हरीश डंगवाल ,विजयपाल मखलोगा,सूरत गुसाई,राजपाल सिंह चौहान,देवेंद्र गुसाई,गौतम रावत,महादेव रावत,मनबीर पंवार,मनोज चौहान,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।