सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की मासिक बैठक ढालवाला में सम्पन्न हुई
सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं सचिव भगवती प्रसाद उनियाल के सफल संचालन में पेंशनर्स भवन ढालवाला में सम्पन्न हुई। बैठक में पेयजल निगम से 14 बीघा ढालवाला क्षेत्र में पानी के बिलों की खामियों को दूर करने की माँग की गयी।साथ ही संगठन के सदस्यों द्वारा सरकार से बेरोजगारी दूर करने की मांग की गयी।
बैठक में कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने शासन से मांग की कि गोल्डन कार्ड मेंओ.पी.ड़ी.की सुविधा नि:शुल्क की जाय। उन्होने कहा कि जिन सदस्यों ने गोल्डन कार्ड नहीं बनवाये है वे सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में सम्पर्क कर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं ।बैठक में नये सदस्यों राजेन्द्र सिंह भंडारी,राजेश चमोली,पूर्ण सिंह रावत एवं सावित्री बिजल्वाण का माल्यार्पण कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। बैठक में शीला रतूडी,उमा डियूंडी,विमला बहुगुणा,शशि बंगवाल,ममता रावत,खुशहाल सिंह राणा,विशालमणि पैन्यूली,गुरु प्रसाद बिजल्वाण,विजेन्द्र सिंह रावत,दर्मियान सिंह रावत,राममोहन नौटियाल,देवेन्द्र दत्त जोशी,जगदम्बा प्रसाद भट्ट,हर्ष मणि गैरोला,पूर्णानन्द बहुगुणा, पुरुषोत्तम थपलियाल,सुन्दर लाल चमोली,राजेन्द्र सिंह भंडारी,सूरत सिंह रावत,शिवदयाल उनियाल,शंकरदत्त पैन्यूली, गोपाल दत्त खण्डूड़ी,चन्दनसिंह बिष्ट, विजेंद्र पांडेय,मोहन सिंह रावत, कृष्ण कुमार वर्मा,प्रेमसिंह चौहान, पूर्ण सिंह चौहान,संग्रामसिंह राणा,अरविन्द तोमर,बलवीर सिह पंवार,गोरा सिंह पोखरियाल,प्रेम सिह मस्तवाल,श्रीओम शर्मा,सुरेशचन्द्र थपलियाल,कुशला प्रसाद भट्ट, प्रेम दत्त डिमरी,अनुसूया पैन्यूली,क्षेत्रपाल सिंह नेगी एवं गुरु प्रसाद डोभालआदि उपस्थित थे।