सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक आयोजित
रविवार को सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक पेंशनर्स भवन ढालवाला में संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान कीअध्यक्षता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त पैन्यूली के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष चौहान ने सरकार से अविलम्ब महंगाई भत्ता,महंगाई राहत घोषणा करने की माँग की है । बैठक को सम्बोधित करते हुए कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि सदस्यों के द्वारा गोल्डन कार्ड में ओ.पी.डी.की व्यवस्था को नि:शुल्क करने की माँग की गयी।
पंवार ने कहा कि सभी पेंशनर्स आन्दोलन के लिए लम्बे समय तक तैयार रहें जब तक गोल्डन कार्ड में ओ.पी.डी.नि:शुल्क नहीं हो जाता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। बैठक मे नये सदस्यों श्रीमती शकुन्तला कण्डवाल,वी.पी. कण्डवाल,ज्ञान सिंह सुरियाल,राम कृष्ण पोखरियाल,विशाल मणि ममगाई,सौकार सिंहअसवाल एवं विजेन्द्र जोशी का संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया गया।
बैठक में शीला रतूडी, शकुन्तला कण्डवाल,शशिबंगवाल, विमला बहुगुणा,हदयरामसेमवाल, गुरू प्रसादबिजल्वाण,विशालमणि, पैन्यूली,खुशहाल सिंह राणा, विजेन्द्र सिंह रावत,गोपालदत्त खंडूडी,जयपालसिंह नेगी,शंकर दत्त पैन्यूली,अनुसूया पैन्यूली,शिव दयाल उनियाल,सूरतसिंह रावत, राजेन्द्रसिंहभण्डारी,रमेशचन्द्र रतूडी,विशेश्वर कण्डवाल,पंकज कण्डवाल,शक्ति प्रसाद सेमल्टी, दिगम्बरप्रसाद वेदवाल,जगमोहन थलवाल,अनुसूयाप्रसाद पैन्यूली, सुन्दरलाल बिजल्वाण,पूर्ण सिंह चौहान,संग्राम सिंह राणा,प्रेमसिंह चौहान,मोहन सिंह रावत,सी.एस. मनवाल,सहदेव सिंह लाटियान, बलवीरसिंहपंवार,पूर्णानन्द बहुगुणा,एम.पी.गैरोला,पी.डी. डिमरी,ओमप्रकाश थपलियाल, रामेश्वर दयाल शर्मा,विशालमणि डबराल,ज्ञान सिह,प्रेम बहादुर थापा,गोरा सिंह पोखरियाल,राजेश देवरानी आदि उपस्थित थे।