उत्तराखंड

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की मासिक बैठक संपन्न

ऋषिकेश : सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरवीरसिंह चौहान की अध्यक्षता एवं सचिव भगवती प्रसाद उनियाल के सफल संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने सदस्यों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों को अग्रसरित करवाने एवं नये गोल्डन कार्ड बनवाने के सम्बन्ध में जानकारी दी।

इस अवसर पर विश्वनाथ भट्ट ने सदस्यों को नये और पुराने आयकर फार्म भरने की विस्तृत जानकारी दी।बैठक में नये सदस्यों भास्कर पैन्यूली,दिनेश पैन्यूली,सोहनवीर सिंह मलिक,चिन्तामणि सेमवाल, रविन्द्रसिंह पुण्डीर एवं श्रीमती गीता पुण्डीर का माल्यार्पण कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर हार्दिक स्वागत किया गया। बैठक में हृदयराम सेमवाल, विशाल मणि पैन्यूली,खुशहालसिह राणा, विजेन्द्रसिंह रावत,शिवदयाल उनियाल,दिगम्बर प्रसाद वेदवाल, शंकरदत्त पैन्यूली, जयपालसिंह नेगी, गोपालदत्त खंडूडी, सौकार सिंह असवाल, चन्दन सिंह बिष्ट, मोहनसिंह रावत, दर्मियानसिंह जेठूडी, विश्वनाथ भट्ट,परशुराम बिजल्वाण, पूर्णानन्द बहुगुणा, के.एन.गोस्वामी,कृष्णकुमार वर्मा, रामेश्वरदयाल वेदी, पुरुषोत्तम थपलियाल, अनुसूयाप्रसाद पैन्यूली, कैलाशचन्द्र पैन्यूली, सुन्दरलाल रयाल, प्रेमसिंह चौहान, दिनेश प्रसाद बिजल्वाण, अब्बलसिंहचौहान, अरविन्द तोमर, रमेशचन्द्र रतूड़ी, सुन्दर लाल बिजल्वाण, जगमोहन थलवाल, सहदेव लाटियान, मोरसिह नेगी, गोरासिहं पोखरियाल, बलवीर पंवार, दिवसपति पैन्यूली, विन्दु कृथ्वाण, शीला रतूडी, प्रेमवती पाण्डेप, महालक्ष्मी बिजल्वाण एवं गीता पुण्डीर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button