टिहरी में 100 किलोमीटर से अधिक सड़कें बनेंगी

सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तृतीय फेज के अंतर्गत टिहरी गढ़वाल लोक सभा संसदीय क्षेत्र में विभिन्न ग्रामीण सड़को का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य कर नवीन सडक का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में केन्द्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में 123.74 किमी. की 14 सडकों की स्वीकृति जारी हुई है।
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बताया कि इन सड़कों का निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू कर दिया जायेगा जिससे आमजन को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि गांव की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति की कल्पना बिना अच्छी सड़कों के करना संभव नहीं है। इसलिये आवश्यक है कि प्रत्येक गांव को मुख्य मार्गो से जोड़ा जाए।
माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बताया कि सड़क निर्माण देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण सेतु का कार्य करते हैं, केंद्र सरकार के द्वारा इस समय गांव – गांव में सड़क बनाने का काम किया जा रहा है। सरकार के द्वारा लगातार इस तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस योजना के तहत सभी गाँवो को पक्की सड़को से जोड़ने का कार्य बहुत ही तीव्र गति से किया जा रहा है।
सांसद टिहरी ने कहा कि हमारा ध्येय है टिहरी संसदीय क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती दी जाये और इसी ध्येय के साथ हमने सड़क व रेलवे से लेकर बिजली, विद्यालयों, अस्पतालों के आधुनिकीकरण व खेलों के क्षेत्र में विकास के सार्थक प्रयास किए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना
तृतीय फेज की इन सड़कों की स्वीकृति के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का आभार जताया।