uttarakhand cmउत्तराखंडसामाजिक

20 से अ​धिक महिलाओं को ‘महिला स्वावलंबन सम्मान’

समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए नवाजा गया

देहरादून। राम विहार सोसाइटी की ओर से महिला दिवस कार्यक्रम की शृंखला के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज में उल्लेखनीय कार्यों के लिए 20 से अ​धिक महिलाओं को ‘महिला स्वावलंबन सम्मान’ से नवाजा गया।
कारगी चौक ​स्थित एक वेडिंग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केसी कौशल ने कहा कि महिलाएं अपनी तमाम जिम्मेदारियों के साथ समाज में विशिष्ट मुकाम हासिल कर रही हैं। मुख्य वक्ता अमिता मैठानी ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में प्रगति कर नया इतिहास बना रही हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल करने वाली कमल चौधरी और मंजीत शर्मा ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है। विशिष्ट अतिथि राज्य आंदोलनकारी भूमा रावत ने कहा कि महिला अधिकारों को लेकर बने कानून को वास्तविक रूप से धरातल पर उतारना चाहिए। विशिष्ट अतिथि एसपी ग्वाड़ी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव का लाभ उठाकर समाज को नई दिशा दी जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी डियूडी और शकुंतला शर्मा ने की। संचालन समाजसेवी सरिता कुड़ियाल ने किया।

इन्हें किया गया सम्मानित
भूमा देवी, सरला, चंद्रकला राणा, शोभा रावत, सुलोचना, मंजू रावत, विमल गुसाईं, बिमला पोखरियाल, लक्ष्मी राणा, रिया थापा, मंजू रावत, दीपा शर्मा, कमल चौधरी, शकुंतला भट्ट, रामेश्वरी चतुर्वेदी, कपिला, चंद्रकला राणा, उमा कपटियाल, बबीता नौटियाल, रेनू रौतेला, रीना, नाहिद रुखसाना, आरती हेमलता, सरला जखमोला, मीना, काजल, राधा, आभा, मधु, मीना, रिया आदि को समाज में उल्लेखनीय कार्यों के लिए महिला स्वावलंबन सम्मान से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button