माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार की ओर से स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2024) से पूर्व देशभर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के आह्वान के क्रम में नगर निगम देहरादून की ओर से दि० 12 अगस्त से 14 अगस्त 2024 तक विभिन्न क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इस विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम देहरादून के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डा० राकेश डंगवाल के नेतत्व में नगर निगम देहरादून एवं जागरूक नागरिक सेवा मंच नत्थनपुर, देहरादून के द्वारा वार्ड नं० 95 नत्थनपुर (2) देहरादून के अन्तर्गत रुप सिंह तोपाल मार्ग स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नत्थनपुर से मोहकमपुर तक जाने वाले मुख्य मार्ग एवं पंचायती शिव मंदिर मोहकमपुर एवं आस-पास के क्षेत्र में दि० 13 अगस्त 2024 को सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक संयुक्त रूप से ‘विशेष स्वच्छता अभियान’ चलाया गया।
नगर निगम देहरादून के स्वच्छता निरीक्षक महिपाल सिंह के निर्देशों के अनुसार ट्रेक्टर ट्राली, साफ-सफाई के उपकरणों एवं कूड़ा उठाने वाली ठेली सहित नगर निगम की स्वच्छता कार्मिकों की टोली निर्धारित समय पर अभियान क्षेत्र में पहुंची। जागरूक नागरिक सेवा मंच के कार्यकर्ता और कतिपय समाजसेवी एवं स्थानीय निवासी राजकीय प्राथमिक विद्यालय नत्थनपुर देहरादून के पास एकत्रित हुए ए्वं क्षेत्र की साफ – सफाई के इस विशेष स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हो गये।
स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर डा० राकेश डंगवाल एवं समाजसेवी नरेश चन्द्र कुलाश्री ने स्वच्छता कार्मिकों की दो टोलियां बनाकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नत्थनपुर से विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान जागरुक नागरिक सेवा मंच के कार्यकर्ताओं एवं कतिपय अन्य स्थानीय निवासियों ने सड़क एवं सड़क के किनारे पड़े पड़ी प्लास्टिक की पन्नी एवं प्लास्टिक एवं कागज का कचरा उठाकर कचरा ठेली में डाला। सफाई कार्मिकों ने सड़क किनारे से गीला एवं भारी कचरा उठाया।
क्षेत्र में साफ – सफाई के अभियान के दौरान डा० राकेश डंगवाल, नरेश चन्द्र कुलाश्री, नत्थी सिंह राणा, राम चन्द्र नौटियाल एवं शूरवीर सिंह कण्डारी बीच-बीच में सड़क पर आने-जाने वालों को रोककर स्वच्छता के महत्व के बारे में बातचीत कर समझाते एवं उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करते रहे। लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फेंकने वालों पर निगरानी रखने और उन्हें ऐसा घृणित कृत्य करने से रोकने लिए व्यक्तिगत स्तर से समझाने के निरन्तर प्रयास करने के लिए कहा गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान दो स्कूटर सवार लोगों को सड़क किनारे चलते-चलते सड़क किनारे कूड़ा फेंकने से पूर्व ही स्वच्छता अभियान दल के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और उनकी सड़क किनारे कूड़ा कचरा फेंकने की घिनौनी हरकत के लिए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई एवं भविष्य में पकड़े जाने पर सरे आम बेइज्जती एवं नगर निगम से भारी जुर्माने की कार्यवाही करवाने की चेतावनी दी गई। इसी प्रकार एक कार सवार को रुककर घर से कूड़ा-करकट भरा थैला सड़क किनारे फेंकने से पहले ही अभियान दल के सतर्क एवं सजग कार्यकर्ताओं ने घेरकर पकड़ लिया।
घर का कचरा उठाकर सड़क किनारे फेंकने की घिनौनी आदत के लिए एक-एक कर सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी खूब खरी – खोटी सुनाई एवं भविष्य में ऐसा कृत्य करते पकड़े जाने पर सरे आम बेइज्जती एवं नगर निगम से भारी जुर्माने का चालान करवाने की चेतावनी दी गई। इसके बाद इस स्थान से कचरा उठाकर ट्राली में डाला गया एवं यहां पर कीटनाशक का छिड़काव किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नत्थनपुर से सड़क के दोनों तरफ सड़कों एवं नालियों में पड़े कचरा साफ करते हुए अभियान दल ने आखिर में पंचायती शिव मन्दिर के आस-पास में साफ – सफाई की गई।
स्वच्छता अभियान की समाप्ति पर डा० राकेश डंगवाल ने नर निगम देहरादून के स्वच्छता निरीक्षक महिपाल सिंह, जागरूक नागरिक सेवा मंच नत्थनपुर के समस्त कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय निवासियों को क्षेत्र की साफ -सफाई हेतु चलाए गये विशेष स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर इसे सफल बनाने में सहयोग के लिए आभार ब्यक्त कर सभी धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्थानीय निवासियों ने आज के विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान नगर निगम देहरादून के स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर डा० राकेश डंगवाल एवं जागरूक नागरिक सेवा मंच के कार्यकर्ताओं की प्रयासों की भूरि-भूरि प्रसंशा की गई तथा भविष्य में स्वच्छता के प्रत्येक प्रयास में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
नगर निगम देहरादून के विशेष स्वच्छता अभियान में स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर डा० राकेश डंगवाल एवं स्वच्छता निरीक्षक महिपाल सिंह के अतिरिक्त समाजसेवी नरेश चन्द्र कुलाश्री, नत्थी सिंह राणा, राम चन्द्र नौटियाल, शूरवीर सिंह कण्डारी, रवि लाल मौर्य, नैन सिंह मौर्य, ध्यान सिंह रावत एवं राजेश कौशल आदि अनेक स्थानीय निवासियों ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।