उत्तराखंडसामाजिक

डेंगू रोकथाम को लेकर नगर निगम ने अभियान तेज किया

जागरण संवाददाता, देहरादून। वर्षा का दौर अब समाप्ति की ओर है और मैदानी इलाकों में धूप खिलने लगी है। ऐसे में जगह-जगह जमा पानी में डेंगू का लार्वा पनपने का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए नगर निगम ने डेंगू की रोकथाम के लिए अभियान तेज कर दिया है। फिलहाल डेंगू नियंत्रण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।

महापौर सौरभ थपलियाल ने बताया कि नगर निगम ने अप्रैल से ही डेंगू विरोधी अभियान शुरू कर दिया था। इसके तहत सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से फागिंग कराई गई। प्रत्येक वार्ड में 10-10 मशीनों से छिड़काव किया गया। व्यापक स्तर पर फॉगिंग और लार्वीसाइडल के छिड़काव के चलते इस वर्षा काल में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में रही है। हालांकि, मौसम अभी भी डेंगू मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल बना हुआ है। इसलिए निगम ने अभियान को और सख्ती से जारी रखने का निर्णय लिया है।

महापौर ने सफाई निरीक्षकों को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देश दिए कि कीटनाशक छिड़काव और फागिंग का कार्य युद्धस्तर पर जारी रखा जाए। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि घरों, आंगनों और आसपास कहीं भी साफ पानी जमा न होने दें। घरों में रखे गमलों, टंकियों, छज्जों और खाली बर्तनों में पानी इकट्ठा होने से डेंगू मच्छरों का प्रजनन होता है, जिससे सावधानी बरतना जरूरी है।

मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना को भी पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक उपलब्ध कराने तथा सभी वार्डों में दैनिक रूप से दवा का छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। महापौर ने कहा कि नगर निगम की टीमें लगातार हर वार्ड में फागिंग और छिड़काव में जुटी हैं, लेकिन नागरिकों की जिम्मेदारी भी उतनी ही जरूरी है। सभी लोग सतर्क रहें और अपने घरों व मोहल्लों में सफाई बनाए रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button