
देहरादून।कांग्रेस का एक कार्यकर्ता जो बरसों से झंडे बोक रहा है कांग्रेस की सेवा कर रहा है जिसको कभी विधानसभा का टिकट नहीं मिला संगठन में जगह नहीं मिली हो वह आज भी कांग्रेस के साथ खड़ा है और जिन कांग्रेसियों को पार्टी ने ग्राम सभा से लेकर के विधानसभा, राज्यसभा, लोकसभा तक भेजा है वह आज पार्टी छोड़कर जा रहे हैं उनको इतना विवेक नहीं है कि हमारी पहचान पार्टी ने हीं बनाई है कांग्रेस की देन है जिनकी पहचान राष्ट्र तक हो गई और आज पार्टी छोड़कर जा रहे हैं उन्होंने बहुत ज्यादा पार्टी के साथ धोखा किया है भगवान उनको कभी माफ नहीं करेगा और उनकी बहुत दूरदसा होगी उन पर कार्यकर्ताओं की हाय लगेगी यह मेरा मानना है जो इंसान होता है वह अपने संगठन को मजबूत करता है और पार्टी को मुकाम तक पहुंचाने का प्रयास करता है ऐसे लोग वफादार नहीं पार्टी के साथ दगा करते हैं यह दगाबाज होते है ऐसे लोगों से हर कार्यकर्ता को दूर रहना चाहिए और ऐसे लोगों का विरोध करना चाहिए। जय कांग्रेस।