
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज महत्वपूर्ण दिन है। आज यूजीसी नेट केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसे जारी करेगी। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगिन करना होगा और रिजल्ट डाउनलोड करना होगा। रिजल्ट के साथ एग्जाम की आंसर की भी जारी की जाएगी। आपको बता दें कि परीक्षा देश के 239 शहरों के 837 परीक्षा केंद्रों पर 81 विषयों में आयोजित की गई थी।