नई टिहरी प्रेस क्लब में नई कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन, अध्यक्ष बने शशि भूषण भट्ट
न्यू टिहरी प्रेस क्लब के चुनाव निर्विराेध रूप से संपन्न हाे गये है जिसमें न्यू टिहरी प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी के लिए शशिभूषण भट्ट काे अध्यक्ष, गाेविंद पुंडीर महामंत्री, आनंद नेगी उपाध्यक्ष, धनपाल गुनसाेला काेषाध्यक्ष, बलवंत रावत संयुक्त महामंत्री, संप्रेक्षक मधुसूदन बहुगुणा एंव केदार बिष्ट, विजय दास ,जगत ताेपवाल काे सर्वसहमहमति से कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया
चुनाव अधिकारी विजयराम गाेदियाल, देवेंद्र दुमाेगा, सुरेंद्र कंडारी की देखरेख मे संपन्न हुए प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी के सभी निर्वाचित पदाधिकारियाें एंव कार्यकारिणी के सदस्याें का पत्रकारों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने प्रेस क्लब मे अनवरत एकजुटता के साथ चली आ रही निर्विराेध निर्वाचन की परंपरा काे भविष्य मे भी इसी तरह बनाये रखने एंव एकता का परिचय देने पर बल दिया इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष गंगादत्त थपलियाल, अनुराग उनियाल, प्रेस के पूर्व अध्यक्ष गाेविंद बिष्ट, जयप्रकाश पांडेय, बिक्रम बिष्ट, मुकेश रतूडी, मुनेंद्र नेगी, लाखी सिह रावत, अब्बल चंद रमाेला, गाेविंद कंसवाल, सुभाष राणा, सूर्यप्रकाश रमाेला आदि पत्रकार माैजूद थे