मेले में नये हथियारों की प्रर्दशनी लगायी गई और बैंड डिसप्ले किया गया

गुरुवार 2 नवंबर की शाम को 11JKLi Regiment के द्वारा आज के दौर में नये हथियारों की प्रर्दशनी लगायी गई और बैंड डिसप्ले किया गया।
आज तीसरे दिन को जिले के टोपर 16 हाईस्कुल वा इंटर मीडिएड के बच्चों को विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने सम्मानित किया। जिसमें कि आज 09 बच्चे आज़ सम्मानित किये गये। जिनके नाम नीचे लिस्ट में दिए गए हैं बाएं और टिक वाले बच्चे सम्मानित किये गए हैं।
इस अवसर पर समिति के सबसे, बुजुर्ग कप्तान कलियांन सिंह साहब वा ,सूबेदार मेजर जया नन्द जौसी साहब वा ,सूबेदार मेजर जगत सिंह पंवार साहब, सूबेदार मेजर खुसपाल सिंह साहब, सूबेदार मेजर राम सिंह राणा साहब ,वारंट आफिसर शम्भू सिंह पंवार वा, हवालदार जयबीर सिंह राणा साहब ,हवालदार इन्द्र मणि भट्ट सूबेदार मेजर सूरबीर सिंह साहब , वा समस्त पूर्व सैनिकों ने इस अवसर पर बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं