NMOPS ने घोषित किया सांसद के घर घंटी बजाओ कार्यक्रम
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन NMOPS उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्रीजीत मणि पैन्यूली ने कहा कि 6 मार्च 2023 नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा 1 अगस्त से 9 अगस्त के मध्य सांसदों की उपस्थिति में आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम घोषित किया गया है उत्तराखंड में सांसदों के आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम के लिए सभी जनपद कार्यकारिणी को ठोस रणनीति बनाने को कहा गया है
1 अगस्त 2023 से 9 अगस्त 2023 के मध्य जब भी उनके क्षेत्र के सांसद अपने आवास पर होंगे जनपद कार्यकारिणी समस्त संगठनों के साथ मिलकर सांसद के घर पर घंटी बजाओ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करेगी साथ ही उत्तराखंड राज्य में है 1 अक्टूबर 2005 को पुरानी पेंशन बंद की गई थी इसीलिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में शंखनाद महारैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे देश से अधिकारी कर्मचारी शिक्षक बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे क्योंकि 1 अक्टूबर 2005 को उत्तराखंड के कर्मचारियों की पेंशन बंद की गई थी
अत: उत्तराखंड से अधिक से अधिक संख्या में अधिकारी कर्मचारी शिक्षक इस महारैली में बढ़-चढ़कर अपना प्रतिभा करेंगे इसके लिए कई साथियों द्वारा अभी से रेल का रिजर्वेशन भी प्रारंभ कर दिया गया है NMOPS उत्तराखंड सभी संगठनों के साथ मिलकर लगातार सड़कों पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलनरत है और शीघ्र ही सभी जनपदों का भ्रमण कर इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा आज 1 अगस्त 2023 से 9 अगस्त 2023 के मध्य सांसद के घर घंटी बजाओ कार्यक्रम एवं 1 अक्टूबर दिल्ली शंखनाद महारैली के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी के बैठक आयोजित की गई
जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता सूर्य सिंह पवार, प्रान्तीय प्रचार एवं प्रसार सचिव हर्षवर्धन जमलोकी, पुष्कर राज बहुगुणा, हेमलता कजालिया, उर्मिला द्विवेदी। संतोष गडोई, सुनील गुसाईं अनुराग चौहान, रुचि पैन्यूली, पूजा श्रेष्ठ, समीक्षा शर्मा डोभाल, नीरज नौटियाल, आदि कई पदाधिकारी उपस्थित थे सभी ने एक स्वर में NMOPS के बैनर तले सभी संगठनों द्वारा दिए जा रहे हैं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया