टिहरी : विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे शुक्रवार को जनपद टिहरी के समस्त 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रांे हेतु संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचन नामांकन प्रक्रिया की कार्यवाही समय से प्रारम्भ की गई। जनपद की सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 नामांकन प्रपत्र वितरित किये गये, जिनमें विधान सभा घनसाली के लिए 01, देवप्रयाग के लिए 03, नरेन्द्रनगर के लिए 02, प्रतापनगर के लिए 04, टिहरी के लिए 04 तथा विधान सभा धनोल्टी के लिए 05 शामिल हैं। शुक्रवार को किसी भी उमीदवार द्वारा नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया। नामांकन प्रक्रिया सुरक्षा व्यवस्था, कोविड गाइड लाइन परिपालन सहित समस्त व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई। आज की नामांकन प्रक्रिया की कार्यवाही शांति पूर्वक सम्पन्न हुई।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह ने बताया कि 21 जनवरी, 2022 से नामांकन प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू हो चुकी है, जो कि 22, 23, व 26 जनवरी को छोड़कर 28 जनवरी, 2022 तक चलेगी।