उत्तराखंडसामाजिक

एन ओ पी एस ने शुरू किया आगामी कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा घोषित आगामी कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार अभियान शुरू कर दिया गया है ।16 अप्रैल को उत्तराखंड के समस्त जनपद मुख्यालय में एनएमओपीएस के बैनर तले समस्त अधिकारी कर्मचारी शिक्षक पेंशन संवैधानिक मार्च आयोजित करेगा, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे ।एनएमओपीएस के प्रांतीय महामंत्री इं मुकेश रतूड़ी ने बताया कि 5 मार्च को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु ने की एवं संचालन राष्ट्रीय महासचिव श्री स्थिति प्रज्ञा ने किया ।

उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जीत मणि पैन्यूली के नेतृत्व में उत्तराखंड की कार्यकारिणी द्वारा प्रतिभाग किया गया । उक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 1 जून से पूरे देश में पेंशन रथयात्रा आयोजित की जाएगी यह पेंशन रथयात्रा उत्तराखंड में भी आएगी जब पेंशन रथयात्रा उत्तराखंड में आएगी तो उत्तराखंड के अधिकारी कर्मचारी शिक्षक उसमें बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे और सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे । गौरतलब है कि एनएमओपीएस के बैनर तले भारत के 5 राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब एवं हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है आने वाले महीनों में बिहार, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में पुरानी पेंशन बहाल होने की उम्मीद है । 1 अगस्त से 9 अगस्त के मध्य उत्तराखंड के समस्त सांसदों के आवास पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए घंटी बजाओ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

उत्तराखंड में 1 अक्टूबर 2005 को पुरानी पेंशन बंद की गई थी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 1 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्तर की एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी जिसमें भारतवर्ष के 10 लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे । इन सब कार्यक्रमों में प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत , प्रांतीय प्रचार प्रसार सचिव श्री हर्षवर्धन जमलोकी, मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी , प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पवार, जनपद देहरादून के अध्यक्ष सुनील गोसाई , हेमलता कजारिया, उर्मिला द्विवेदी , पुष्कर राज , अमित शेखर नेगी संतोष गड़ोई, संजीव गुसाईं , चेतन कोठारी, प्रेमलता गुसाईं , मनीषा कंडवाल , अनिल पवार , आशीष यादव , प्रवेश उनियाल , नरेंद्र मैथानी , विकास शर्मा, सदाशिव भास्कर , सुखदेव सैनी , मनोज कुमार , रंजीता कौर , अशोक शास्त्री, रुचि पैन्यूली , कीर्ति भट्ट , अजवीर रावत , प्रमोद कैंतूरा आदि पदाधिकारी समय-समय पर जनपदों में जाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद अध्यक्ष सचिवों एवं प्रभारी समन्वयक संयोजक मंडल एवं मंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे समय-समय पर बैठक आयोजित करेंगे जरूरत पड़ने पर जनपदों का भी भ्रमण करेंगे 26 फरवरी 2023 को हल्द्वानी में आयोजित ऐतिहासिक रैली की तरह इन घोषित कार्यक्रमों को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का प्रयास करेंगे
एवं इसका प्रचार प्रसार करते रहेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button