उत्तरप्रदेशशिक्षा
विश्वविद्यालय छात्र महासंघ चुनाव में एनएसयूआई के देवराज अध्यक्ष और विकास महासचिव निर्वाचित
देहरादून। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्र महासंघ चुनाव में एनएसयूआई के प्रत्याशी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से निर्वाचित विश्वविद्यालय प्रतिनिधि देवराज बिष्ट अध्यक्ष और महासचिव पद पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के विकास साह निर्वाचित हुए हैं ।
विदित हो कि 24 दिसंबर 2022 को हुए श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने कई महाविद्यालय में अपना कब्जा जमाया उसी का नतीजा है कि आज हुए श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के महासंघ चुनाव में एनएसयूआई ने अपना परचम लहराया है ।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा यह परिवर्तन की लहर है छात्र संघ चुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया है । उन्होंने कहा कि अब समय कांग्रेस का है उन्होंने टिहरी जनपद एनएसयूआई के अध्यक्ष हरिओम भट्ट और पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की सभी छात्र छात्राओं की मेहनत से आज विश्वविद्यालय में हुए चुनाव में एनएसयूआई ने अपना जीत का परचम लहराया है खुशी व्यक्त करने वालों में प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी , शांति प्रसाद भट्ट ,विजय गुनसोला ,सैयद मुस्रफअली ,देवेंद्र नौटियाल ,संदीप कुमार ,खुशीलाल, मान सिंह रौतेला, अंकित रावत, मुर्तजा वेग, सहित कांग्रेस जनों ने खुशी व्यक्त की।