उत्तरप्रदेश

टीएमयू कुलाधिपति से साझा किए नर्सिंग एल्युमिनाई ने अनुभव

ब्लेंडेड मोड में हुई एल्युमिनी सिंपोज़ियम में एल्युमिनाई ने नर्सिंग शिक्षा के बाद करियर की संभावनाओं पर डाला विस्तार से प्रकाश, सुश्री रिया को नर्सिंग शिक्षा में प्रौद्योगिकी की भूमिका के लिए प्रथम पुरस्कार

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के एल्युमिनी रिलेशन सेल-एआरसी की ओर से कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एल्युमिनी सिंपोज़ियम में नर्सिंग शिक्षा के बाद करियर की संभावनाओं और विस्तृत दायरे के बारे में ब्लेंडेड मोड में अपने अनुभव साझा किए। अंत में सभी एल्युमिनाई ने कुलाधिपति श्री सुरेश जैन से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही उन्होंने कुलाधिपति के संग अपनी-अपनी वर्किंग के अलावा टीएमयू से ग्रहण एजुकेशन के बारे में भी संवाद किया।

यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र श्री अरबिंदो यूनिवर्सिटी, इंदौर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनोज स्वर्णकार, बरुआ हेल्थ केयर एंड मातृ सदन हॉस्पिटल की एमडी डॉ. पूजा भटनागर, टीएमयू हॉस्पिटल की क्वालिटी मैनेजर श्री शालिन, फोर्टिस अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी श्री यशवन्त सिंह ने ऑफलाइन, जबकि ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, नैनीताल की सहायक प्रोफेसर सुश्री नेहा भट्ट और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अभिलाषा डोनाल्ड ने ऑनलाइन संवाद किया। अंत में यूनिवर्सिटी की ओर से सभी एल्युमिनाई को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

पूर्व छात्र संगोष्ठी में एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्रों – आशुतोष, रिया, शेरोन, संध्या, रूबी, जुनैद, रुचि ने नर्सिंग शिक्षा में विभिन्न विषयों को प्रस्तुत किया। सुश्री रिया को नर्सिंग शिक्षा में प्रौद्योगिकी की भूमिका के लिए प्रथम पुरस्कार, सुश्री शेरोन को आजीवन सीखने को अपनाना के लिए दूसरा पुरस्कार और श्री आशुतोष एनाउंड को नर्सिंग शिक्षा की स्वास्थ्य समानता को बढ़ावा देने में भूमिका के लिए तीसरा पुरस्कार मिला। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. मनोज स्वर्णकार, श्री शालिन और डॉ. पूजा भटनागर शामिल रहे। इससे पूर्व एल्युमिनी सिंपोज़ियम का डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, ज्वाइंट रजिस्ट्रार एलुमनाई रिलेशन प्रो. निखिल रस्तोगी, डीन, तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रोफेसर (डॉ) एस.पी. सुभाषनी, पूर्व छात्र समन्वयक प्रो. रामनिवास, श्री गौरव कुमार, सुश्री कमलदीप आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारम्भ किया। डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने टीएमयू की ओर से सभी अतिथि पूर्व छात्रों को संस्थान का हिस्सा बनने के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र प्रकोष्ठ के संयुक्त रजिस्ट्रार प्रो. निखिल रस्तोगी ने अपने प्रेरक भाषण से अतिथि पूर्व छात्रों और छात्रों को प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button