उत्तरप्रदेश

बालिका विद्यालय में भूजल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जल है तो कल है : डॉ लीना मिश्र

जलमेव जीवनम् : डॉ लीना मिश्र

जल संरक्षण अगली पीढ़ी के लिए सर्वोत्तम उपहार : डॉ लीना मिश्र

यह संकल्प निभाना है, हर एक बूंद बचाना है।

महाभारत में कहा गया है –
अद्भिः सर्वाणि भूतानि जीवन्ति प्रभवन्ति च। तस्मात् सर्वेषु दानेषु तयोदानं विशिष्यते।
पानीयं परमं लोके जीवानां जीवनं समृतम्। पानीयस्य प्रदानेन तृप्तिर्भवति पाण्डव।
लखनऊ : बालिका विद्यालय इंटर कालेज, मोती नगर में आयोजित भूजल सप्ताह कार्यक्रम में भारतीय दर्शन में वर्णित जल के महत्त्व को बताते हुए प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने उपरोक्त पंक्तियों को उद्धृत किया और कहा कि जलमेव जीवनम्।

जल से ही हम सबकी उत्पत्ति होती है, इसीलिए सभी दान में यह उत्तम दान है। पानी से ही तृप्ति होती है। पानी अमृत होता है। इसीलिए हर संभव प्रयास करना चाहिए कि जल नष्ट न हो। विद्यालय में भूजल सप्ताह के प्रति छात्राओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षिकाओं का यह परम दायित्व है कि समाज में घटित होने वाली ऐसी कोई परंपरा या गतिविधि जो मानवता या भविष्य के प्रति असंवेदनशीलता या खतरा पैदा करती हो, उसके प्रति छात्राओं को जागरूक करें ताकि हमारी पीढ़ियां और हम सबका भविष्य सुरक्षित रह सके। विद्यालय में भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

धरा में संचित जल पीने और साफ सफाई में प्रयोग करने के अतिरिक्त सिंचाई के काम आता है, जिससे हमारे लिए खाद्यान्न तो उत्पन्न होते हैं, प्रकृति भी हरी भरी रहती है। इससे हमें स्वस्थ रखने के लिए जड़ी बूटियां और प्राणवायु मिलती है। अतः हम सबका दायित्व है कि जल को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करें और हर पारिवारिक एवं सामाजिक उत्सव में पौधारोपण अवश्य करें।

विद्यालय की शिक्षिका ऋचा अवस्थी और मंजुला यादव के निर्देशन में अभियान के इस वर्ष के सूत्रवाक्य यह संकल्प निभाना है, हर एक बूंद बचाना है पर छात्राओं ने पूरे उत्साह से स्लोगन तथा पोस्टर बनाकर परिवारजनों एवं आसपास के नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया। स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 8 की ऋचा प्रथम, कक्षा सात की झलक द्वितीय तथा कक्षा 7 की इबरा तृतीय स्थान पर रहीं और पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 8 की कल्पना गौतम प्रथम, सुमन कनौजिया द्वितीय तथा साबरीन तृतीय स्थान पर रहीं।

हर्षिता और संजना को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी विषय को लेकर छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें कक्षा 10 की लाल बउआ प्रथम स्थान पर, अंजलि पटेल द्वितीय स्थान पर तथा रिया चंद्रा तृतीय स्थान पर और भाषण प्रतियोगिता में अंजली पटेल का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। इन कार्यक्रमों के निर्णायक की भूमिका में वरिष्ठ शिक्षिका पूनम यादव तथा उत्तरा सिंह थीं। सभी ने छात्राओं को जल संरक्षण और उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button