प्रतापनगर। लोक निर्माण विभाग की निर्माण खंड शाखा नई टिहरी से जोशीमठ शिफ्टकरने के विरोध मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने तहसील मुख्यालय प्रतापनगर मे धरना प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्माण खंड टिहरी को जोशीमठ शिफ्ट करने के विरोध में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया आ। उन्होंने राज्य सरकार से विभाग की निर्माण खंड शाखा टिहरी को प्रतापनगर मे शिफ्ट करने की मांग की।
पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने कहा कि टिहरी जनपद के विकास के लिए निर्माण खंड लोनिवि नई टिहरी को प्रतापनगर शिफ्ट किया जाना चाहिए। टिहरी बांध की विशालकाय झील पर निर्माण खंड नई टिहरी की ओर से डोबरा चांठी पुल सहित पांच बडे पुलों का निर्माण किया गया। जिसके रखरखाव एंव समय समय पर आने आने वाली समस्याओं का निराकरण भी निर्माण खंड द्वारा किया जाना है। निर्माण खंड की शाखा को जोशीमठ शिफ्ट किया जाना टिहरी की जनता और विकास के साथ अन्याय है।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, रजाखेत ब्लाक अध्यक्ष मान सिह रौतेला, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कपिल जाशी, महिला कांग्रेस की ब्लाक अध्यक्ष सुशीला भट्ट , पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडलवाल ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय रावत, धूम सिंह रागड, क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर , प्रधान चंद्रवीर रावत , सरोप सिंह पंवार, पुरूषोत्तम थलवाल , राकेश थलवाल , बर्फ चंद रमाला , जात सिह बिष्ट, दयाल सिह सजवाण , मनीष कुकरेती , रोशन नैौटियाल, जसवीर कंडियाल , टैक्सी यूनियन अध्यक्ष संदीप रावत, बिक्रम थलवाल, प्रवीण पंवार , प्रदीप रावत, धनवीर रावत, छप्पन डंगवाल, पुरषोत्तम पंवार, गौतम शाह, गजेन्द्र रावत, वीरेंद्र नाथ आदि शामिल थे।