
रविवार काे सुबह तडके अपनी जान देने के इरादे काे लेकर जलकुर नदी मे जा पहुंची एक युवती काे पुलिस ने सकुशल बचा लिया क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें सहित लाेगाें ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की बडी प्रशंसा की आैर कहा “थैंक्यू पुलिस” थाना अध्यक्ष महिपाल सिह रावत ने बताया कि सुबह करीब नाै बजे जलकुर नदी के पास स्थित पिपलाेगी गांव के ग्राम प्रहरी द्वारा सुचना दी गयी कि एक युवती जलकुर नदी के पास अपनी जान देने के इरादे से पहुंची है सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मय टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुये थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवती काे पिपलाेगी गांव के पास जलकुर नदी मे लगातार 2 घंटे के रेस्क्यू कर सकुशल बचा लिया गया है युवती की जानकारी पता कर ज्ञात हुआ कि युवती कंडियालगांव निवासी जगमाेहन सिह की बालिका कु0 अंजलि है जाे कि मंद बुद्दि है तथा कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही है थाना अध्यक्ष ने बताया कि बालिका काे कंडियालगांव मे उसकी मां के पास सुरक्षित घर छाेड दिया गया है पुलिस के उक्त सराहनीय की क्षेञ के विधायक बिक्रम सिह नेगी, ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला , नगर पंचायत अध्यक्ष भराेसी देवी रांगड , क्षेञ के पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार, पूर्व प्रधान राजबीर कंडियाल आदि लाेगाें द्वारा बडी प्रशंसा की गई रेस्क्यू टीम मे पुलिस उपनिरीक्षक कुंवर राम आर्य, कांस्टेबल राकोश शर्मा, नीरज कुमार, घनश्याम एंव स्थानीय युवा राेशन रांगड, ग्राम प्रहरी धनपाल सिह आदि शामिल थे