विकास भटवाड़ी खण्ड के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटवाड़ी मे एक दिवसीय आपदा प्रशिक्षण चलाया गया
जिलाधिकारी महोदय उत्तरकाशी के निर्देशन मे माह नवम्बर 2023 मे जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न विद्यालयों के लिए प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रृंखला मे दिनांक 07.11.2023 को विकास भटवाड़ी खण्ड के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटवाड़ी मे एक दिवसीय आपदा प्रबन्धन एवं न्यूनीकरण सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA) उत्तरकाशी के तत्वावधान मे आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी के मास्टर ट्रेनर, एसडीआरएफ भटवाड़ी,अग्निशमन उत्तरकाशी, क्यूआरटी आपदा द्वारा आपदा प्रबंधन खोज एवं बचाव /जन जागरूकता एवं मॉक अभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। जिसमे विद्यालय के छात्र-छात्राओं/कार्मिकों 22 को आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान, आपदा के पश्चात,भूकंप, बाढ़,बदल का फटना,त्वरित बाढ़,आग बूझने के तरीक़े,इंप्रोवाइज इस्ट्रेचर मेकिंग,प्रथामिक उपचार एवं खोज बचाव उपकारणों के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापक एवं अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे