“सीखो और कमाओ स्कीम” एवं “PM विश्वकर्मा योजना” पर एक गोष्ठी का आयोजन
3 U K एन० सी० सी० बटालियन उत्तरकाशी के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के 3/3 SD एन० सी० सी० प्लाटून के कैडेटों द्वारा आज दिनांक 22-07-2024 को भारत सरकार की बहुउद्देशीय योजनाओं “सीखो और कमाओ स्कीम” एवं “PM विश्वकर्मा योजना” पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वीडियो और भाषणों के माध्यम से कैडेटों को इन योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया l
युवाओं में कौशल विकास, तकनीकी कौशल विकास एवं पढ़ाई के साथ ही स्वरोजगार उत्पन्न कर कुछ कमाई करने से संबंधित इस योजनाओं के उद्देश्यों, प्रयासों और कार्यक्रमों पर एनसीसी कैडेट शिवानी, खुशी, शिवराम और सीनियर अंडर ऑफिसर सोमेश ने अपने विचार प्रस्तुत किए। विशेषज्ञों के रूप में महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र परमार एवं अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ रुचि कुलश्रेष्ठ ने उक्त योजनाओं के संबंध में अपने विचार रखे।
गोष्ठी के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोo वासंतिका कश्यप ने अपने उद्बोधन में इस योजनाओं को कौशल विकास से जोड़ते हुए वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रत्येक युवा के लिए आत्मविश्वास और स्वरोजगार विकसित करने के साथ ही अपने पुस्तैनी कार्यों को नवीनीकृत करने और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने में कारगर बताया । उन्होंने कैडेटों को गोष्ठी से प्रेरणा लेकर अपने आस- पास के लोगों को इन योजनाओं से जागरूक करने हेतु आहवान भी किया। कार्यक्रम का संचालन और इसकी प्रस्तावना प्रस्तुत करने का कार्य एन० सी० सी० प्रभारी ले० आकाश चन्द्र मिश्र ने किया । कार्यक्रम में कुल 20 (13SW+07SD) एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे ।