उत्तराखंडसामाजिक

जूए और नसे खिलाफ शुरू हुई पदयात्रा

किसान मजदूर संगठन सोसाइटी {रजि.} का एक कार्यक्रम केन्द्रीय कार्यालय रामनगर रुड़की में दिनांक 1 जनवरी सन 2024 को दोपहर 12:00 बजे आयोजित हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट महक सिंह सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की एवं संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण कुमार सैनी ने किया । बैठक में संगठन की ओर से सभी को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा देश प्रदेश वासियों की खुशहाली एवं तरक्की की कामनाएं की गई।
बैठक में प्रस्ताव पास हुआ की नव वर्ष 2024 को नशे एवं जुआ के खिलाफ अभियान चलाकर नव वर्ष 2024 को मानवता भलाई की सेवा को समर्पित किया जाएगा तथा संगठन प्रथम चरण का कार्यक्रम 21 जनवरी 2024 को महानगर रुड़की में जन जागरण के लिए पदयात्रा का आयोजन करेगा, जिसकी सफलता के लिए महानगर अध्यक्ष गोपाल की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया एवं कमेटी को समयबद्ध तरीके से तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए ।
कार्यक्रम की तैयारी के लिए 4 जनवरी 2024 को पुनःएक बैठक बुलाने का भी प्रस्ताव पास हुआ जिसमें तैयारी का जायजा लिया जाएगा ।

इस अवसर पर वक्ताओं ने विचार विमर्श करते हुए अपना मत व्यक्त किया कि नशे के कारण समाज का ताना-बाना और पारिवारिक व्यवस्था कमजोर हो रही है तथा जो युवा नशे में फंसे हैं उनके अपराध में शामिल होने की भी पूरी संभावना बनी रहती है जिस कारण मां-बाप एवं परिवार के सामने तरह-तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती हैं तथा एक जिंदगी देश समाज ,परिवार की सेवा से वंचित हो जाती है नशा समाज ,परिवार के लिए खतरनाक है जिससे समाज व्यक्ति एवं परिवार को बचाने के लिए लिए जन जागरण किया जाना जरूरी है।

बैठक में मैहर चंद ,विकास लखवान, सोनू, योगेंद्र सैनी ,सत्येंद्र सैनी ,मुकेश कुमार पाल, यशपाल ,खेमचंद, मुकेश सैनी ,गोपाल सैनी ,गौरव धीमान एडवोकेट ,निशांत ,अरविंद आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button