न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ का आगाज
अमन धनोला ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन
अमन धनोला ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन
केदार सिंह चौहान प्रवर की रिपोर्ट
नरेंद्रनगर। उत्तराखंड युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से खेल महाकुम्भ के तहत राजकीय इण्टर कालेज नकोट में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ पीटीए अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, प्रधानाचार्य कामेश्वर प्रसाद बहुगुणा एवं सीआरसी देवराज भट्ट द्वारा किया गया।
खेल महाकुम्भ के उद्घाटन अवसर पर पीटीए अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है और सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में टीम भावना के साथ प्रतिभाग करेंगे। प्रधानाचार्य कामेश्वर प्रसाद बहुगुणा ने सभी छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि खेलों से नेतृत्व की भावना एवं आत्म विश्वास जागृत होता है। उन्होंने स्वास्थ्य के लिए खेलों को अनिवार्य बताते हुए कहा आये हुए अतिथिगणों का आभार जताया। व्यायाम शिक्षक आनन्द सिंह तोपवाल ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर जो छात्र-छात्रायें विजयी होंगे,उनको मैडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ के प्रथम दिवस़ अन्डर 14 2021 का उद्घाटन मैच राजकीय इण्टर कालेज एवं नकोट बाजार के बीच हुआ। जिसमें रा.इ.का. नकोट विजयी रहा। आज के खेल महाकुम्भ में कक्षा 9 के अमन धनोला, कक्षा 8 के रोहित एवं कक्षा 7 के मोहित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खो-खो बालिका वर्ग में ममता, उदीना, कोमल तथा बालक वर्ग में अमन धनोला ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
खेल महाकुम्भ के शुभारम्भ पर पीटीए अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल, प्रधानाचार्य कामेश्वर प्रसाद बहुगुणा, सीआरसी देवराज भट्ट, उत्तम सिंह नेगी, व्यायाम शिक्षक आनन्द सिंह तोपवाल, सुरेन्द्र लाल शाह, श्वेता उनियाल बहुगुणा, सुदामा देवी, अनिल राठी, लव प्रकाश पाण्डेय, कुसुम रावत, नरेश उनियाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, ताजवीर नेगी, काशीराम उनियाल, खुशीराम भट्ट उपस्थित थे।