छोटे शहर के युवा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मचाया धमाल
अंतरराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में ईरानी मार्शल आर्टिस्ट मोहम्मद महमूदियन को हाराया
देहरादून। छोटे से शहर उत्तरकाशी के बेटे ने अंतरराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में पहले दौर में ही जीत हासिल की। उसने ईरानी मार्शल आर्टिस्ट मोहम्मद महमूदियन को हराया।
अब खेल जगत में बड़े शहरों केदबदबे को तोड़कर छोटे शहर के खिलाड़ी भीबड़ा नाम कमा रहे हैं।
ऐसा ही नामकमाया उत्तरकाशी के बेटे अंशुल जुबली ने। -26 अंशुल जुबली के पिता रविंद्र सिंह जुबली और मां श्रीमती जगदम्बा देवी हैं । उत्तरकाशी के रेहने वाले अंशुल ने दुबई में एमएफएन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में उन्होंने ईरानी मार्शल आर्टिस्ट मोहम्मद महमूदियन के खिलाफ खेलकर जीत हासिल की। अंशुल ने पहले दौर में ही जीत हासिल की। एक छोटे से शहर से युवा नास्तिक भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है, सभी रूपों में खेल का समर्थन करने का संदेश देता है ।