उत्तराखंड

पंचायत चुनाव 2025 परिणाम , 2027 में नये चेहरो को प्रत्याशी देखना चाहती है जनता ?

तमाम उतार चढ़ाव , कोर्ट केस , उठापठक के बाद आखिरकार 31 जुलाई को पंचायत चुनावो के परिणाम आये । सब इन परिणामो की अलग अलग व्याख्या कर रहे है । प्रतापनगर विधानसभा के परिपेक्ष्य में देखा जाए तो , प्रतापनगर और जाखणीधार ब्लॉक की दो जिला पंचायत सीटो को छोड़कर बाकी में कांग्रेस और एक पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई। वर्तमान में प्रतापनगर की सीट पर कांग्रेस से विधायक विक्रम सिंह नेगी है । यह कहना कि यह जीत उनके प्रभाव के कारण है ठीक इसलिए नही होगा कि गढ सिनवाल गाँव की सीट जिस पर पिछले दो बार के जिलापंचायत सदस्य उदय रावत अपनी सीट हार गये , जबकि उनकी अपनी छवि जनता के बीच में बहुत अच्छी है ।

उसी तरह से पनियाला और कंगसाली की सीट पर भी कांग्रेस का प्रर्दशन सही नही रहा। मंदार की सीट पर विजयपाल रावत की अपनी अच्छी पकड़ है । अगर बात करे भाजपा की तो दो बार विधायक रहे विजय पंवार गुड्डू भाई की टिकट बंटवारे में पूरी चली । मंदार की जिलापंचायत सीट पर उनके करीबी केदार बगियाल काफी वोटो के अन्तर से हार गये। कफलोग सीट पर कुछ दिन पहले कांग्रेस से भाजपा मे आये गुरू प्रसाद भट्ट पार्टी समर्थित उम्मीदवार रहे , लेकिन अपनी बेहतरीन सामाज सेवक की छवि के बावजूद वह अच्छे खासे अन्तर से चुनाव हार गये । जबकि इस क्षेत्र में विजय पंवार की अच्छी पकड़ मानी जाती है । क्षेत्र पंचायत के चुनाव मे तो गुड्डू भाई के करीबी और मंडल अध्यक्ष रमेश रतूडी , मस्ता सिंह नेगी , युवा मोर्चा अध्यक्ष रहे परमवीर पंवार , थौलधार ब्लाॅक से जिलाकार्यकारिणी पदाधिकारी रहे राजू नेगी, मंडल अध्यक्ष ॠषि भट्ट भी कोटी रौल्यालू की से चुनाव नही जीत पाये। पूर्व दर्जाधारी अतर सिंह तोमर के भाई राकेश सिंह तोमर डाबडी थौलधार ब्लाॅक से हार गये।

इसके अलावा भी वह अधिकतर लोग जो पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार के करीबी माने जाते थे चुनाव नही जीत पाये। इन परिणामो से एक संदेश यह निकलकर आता है कि अब प्रतापनगर की जनता 20 सालो प्रतापनगर की राजनिति के दोनो मुख्य चेहरो के अलावा नये चेहरो की ओर देख रही है । अन्य पार्टियो से आयात किये गये प्रत्याशियो को भी चुनाव लड़ने मे खासा मसक्कत करनी पड़ी और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओ ने उनका दिल खोलकर समर्थन नही किया । इस चुनाव मे राजनिति की एक नयी पीढ़ी युवाओ के रूप मे आगे बढ़ती दिखी , बनाली से मुलायम सिंह , काण्डा से मनीषा पंवार , लिखवार गाँव से बबीता देवी , कुडी से पूजा देवी चुनाव जीती । 2027 के विधानसभा चुनाव मे अब लगभग 16 महीनो का ही समय बचा है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राष्ट्रीय दल क्या फिर इन्ही पुराने चेहरो पर दाव खेलती है या क्षेत्र हित में नये चेहरो को मौका देती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button