उत्तराखंडसामाजिक

अधर्म से धर्म की ओर ले जाती है पांडव लीला

प्रतापनगर। भदूरा पट्टी के ग्राम पंचायत खिट्टा मे मां भगवती की विधिवत पूजा अर्चना के साथ पांडव लीला शुरू हो गयी है।

शनिवार की पूर्व संध्या पर खिट्टा गांव मे शुरू हुयी पांडव लीला शुभारंभ के अवसर पर ग्राम पंचायत खिट्टा, मंजखेत एंव खलडगांव के ग्रामीणों द्वारा देवतुल्य जलधारा खिट्टा गांव से मां भगवती के मंदिर भंगर तक जल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने मां भगवती के मंदिर मे जल चढाया ।इसके साथ ही पांडव लीला के सफल आयोजन की कामना की ।

 

पांडव लीला शुभारंभ के दिन अर्जुन का किरदार निभा रहे विक्रम सिह, युधिष्टर रामचंद्र सिह, भीम उम्मेद सिह, नकुल सहदेव का किरदार निभा रहे नरेश ,फूल सिह, एंव आनंद सिह ने पांच भाई पांडवों की गाथा के मार्मिक वर्णनकरते हुए सफल किरदार निभाया।क्षेञ पंचायत सदस्य संगीता देवी ने कहा कि पांडव लीला हमारी धार्मिक परंपराओं की एक अनूठी मिशाल होने ने के साथ – साथ सांस्कृतिक विरासत भी है जो हमें आज भी अधर्म से धर्म की ओर जाने तथा अंधकार से प्रकाश की ओर जाने की प्रेरणा देती हैद्ध इस अवसर पर प्रधान बिजेंद्र सिह, गोविंद रावत, लीला मंच संयाेजक पंचम सिह , मनमोद रावत, कमल सिह, बचन सिह, भगवान सिह, सुंदर सिह, शूरवीर सिह रावत,, चंदन सिह, पंचम सिह, अर्जुन सिह, आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button