उत्तराखंडराजनीति

समझौते के बाद पंवार का अनशन स्थिगित

सिलाेडा माेटर मार्ग का निर्माण के लिए 15 अगस्त से कर रहे थे भूख हडताल

खंबाखाल | सिलाेडा माेटर मार्ग का निर्माण कार्य अविलंब  शुरू न हाेने पर राज्य आन्दाेलनकारी एंव पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार का 15 अगस्त से भूख हडताल पर बैठने का प्रस्तावित कार्यक्रम फिलहाल जिलाधिकारी टिहरी द्वारा बनायी गयी कमेटी विभागीय   अधिकारियाें की कमेटी के लिखित आश्वासन के बाद मार्च तक स्थिगित हाे गया है श्री पंवार ने कहा कि यदि  मार्च से माेटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नही किया गया ताे वे पुन: भूखहडताल पर बैठने काे मजबूर हाेंगे   बता दें कि उपली रमाेली के सुदूरवर्ती गांव सिलाेडा के लिए राज्य याेजना के तहत वर्ष 2005 मे खंबाखाल से सिलाेडा 5 किमी सडक स्वीकृत हाे गयी थी आैर लाेक निर्माण विभाग द्वारा 17 वर्ष बीतने के बाद वन भूमि हंस्तातरण की कार्यवाही न किये जाने के कारण माेटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नही हाे पाया माेटर मार्ग के निर्माण कार्य काे लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एंव राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार ने कहा वे कई बार विभागीय अधिकारियाें सहित शासन प्रशासन के चक्कर काटकर थक चुके थे आैर न ही शासन प्रशासन द्वारा माेटर मार्ग के निर्माण कार्य मे किसी  प्रकार की दिलचस्पी दिखाई गई जिससे परेशान हाेकर श्री पंवार ने जिलाधिकारी टिहरी काे ज्ञापन देकर 15 अगस्त से भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी दी थी| जिलाधिकारी द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुये लाेक निर्माण विभाग ,वन विभाग एंव उपजिलाधिकारी की कमेटी गठित कर 15 अगस्त से पहले माेटर मार्ग के निर्माण कार्य की त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे मंगलवार काे कमेटी मे शामिल उपजिलाधिकारी प्रतापनगर प्रेम लाल ,प्रभागीय वनाधिकारी वीके सिह, सहायक अभियंता माेहन चाैहान ने स्वीकृत खंबाखाल से  सिलाेडा माेटर मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया जिसके पश्चात कमेटी द्वारा देवी सिह पंवार एंव सिलाेडा के ग्रामीणाें काे मार्च 2022 तक वन भूमि हस्तातरण की कार्यवाही पूर्ण करने के साथ ही माेटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया तथा वन विभाग द्वारा दिखाेली बैंड से साैंदी हाेते हुये सिलाेडा गांव  तक अवशेष 7 किमी सडक का निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया जिसके बाद श्री पंवार ने अपना 15 अगस्त से भूख हडताल पर बैठने के प्रस्तावित कार्यक्रम काे स्थिगति कर दिया है इस माैके पर वनक्षेञाधिकारी मुकेश रतूडी , रणवीर सिह , विशन सिह ,गैणा लाल आदि माैजूद थे|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button