केदार सिंह
नत्था सिह कश्यप अटल आदर्श उत्कृष्ट विधालय लंबगांव मे ग्रीष्मकालीन अवकाश पूर्व आयाेजित शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक मे अभिभावकाें ने काेराेना महामारी के बाद विधिवत रूप से प्रारंभ हुये डेढ माह के शैक्षिक सञ की गतिविधियाें का हाल चाल जाना तथा छाञ छाञाआें की शैक्षिक प्रगति एंव विधालय की विभिन्न समस्याआें पर चर्चा की
राइका लंबगांव मे पीटीए संघ के अध्यक्ष हरिचंद सिह रावत की अध्यक्षता मे संपन्न हुयी बैठक मे अभिभावकाें ने कहा कि अटल आदर्श स्कूल बनने के बाद विधालय मे एक आेर दिनाें दिन छाञ बढ रही है दूसरी आेर विधालय लंबे समय से कक्षा कक्षाेंं, शाैचालय सहित विगत पांच वर्षाें से रिक्त लिपिक के पदाें की समस्याआें से जूझ रहा है जिसके कारण विधालय के पठन पाठन मे भारी दिक्कताें का सामना करना पढ रहा है बैठक मे अभिभावकाें ने विभाग सहित शासन प्रशासन द्वारा अब तक काेई ध्यान नही दिये जाने पर आक्राेश जताया आैर कहा अभिभावकाें उक्त समस्याआें काे लेकर शीघ्र ही पीटीए संघ विभागीय उच्चाधिकारियाें सहित शासन प्रशासन से वार्ता करेंगे आैर शीघ्र ही समस्याआें का निराकरण न हाेने पर जुलाई से उग्र आंदाेलन चेतावनी दी बैठक मे प्रधानाचार्य विजयपाल रावत केदार बिष्ट धनराज , सब्बल सिह, महावीर राणा,हयाल सिह, प्रकाश रांगड, संतरा देवी, कविता देवी, बिक्रा देवी, सुलाेचना देवी, बिरेंद्र सिह, रजनी देवी , भावना देवी, संतरा देवी, अल्पना आदि माैजूद थे