यहां आवारा कुत्तों से लोग परेशान, सामाजिक संगठनों ने की ये मांग
उत्तरकाशी नगर में लोग आजकलआवारा कुत्तों से परेशान है नगर में 20 से भी अधिक कुत्तों के कान काटे हुए हैं और उनसे खून बह रहा गली गली में घूम कर लोगों को परेशान कर रहे हैं जगह-जगह खून टपक रहा है लोग भयभीत हो रहे हैं जिससे काफी गंदगी हो रही है और बीमारी का खतरा बढ़ रहा है हिंदू मंच उत्तरकाशी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका उत्तरकाशी में विज्ञापन देकर इन कुत्तों को पकड़ने की मांग की हिंदू मंच के अजय प्रकाश बडोला ने नगर पालिका में पत्र लिखा इन आवारा कुत्तों को पकड़ कर बाहर किया जाए।
शिवनगर में पहले ही लोग कूड़े के गंदगी से भी परेशान हैं हिंदू मंच के लोगों ने विभिन्न धार्मिक संगठनों ने इस पर मांग उठाई है। शिवानी श्रीमती शिवानी उप्पल श्रीमती अर्चना नेगी मुरारी श्रीमती गीता गैरोला विश्व हिंदू परिषद दुर्गा चौहान दुर्गा वाहिनी भारतीय उप्पल हर्षित उप्पल अंकित बजरंग दल के अभिषेक नेगी पवन रावत रमेश चनदोक सुभाष बडोनी चन्द प्रकाश बहुगुणा गायत्री परिवार महेश पडियार बजरंग दल रोहित वर्मा सहित अन्य ने नाराजगी व्यक्त की है।