मोरी उत्तरकाशी : 21 सितंबर को जिला मुख्यालय पर चिन्तन शिविर का आयोजन किया जाएगा
आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम (एबीपी) के तहत चिन्हित जिले के मोरी विकास खण्ड की समग्र विकास की रणनीति तय करने के लिए मंगलवार 21 सितंबर को जिला मुख्यालय पर चिन्तन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
देश के 500 विकास खण्डों के साथ जिले के मोरी विकास खण्ड को एबीपी कार्यक्रम के तहत चिन्हित किया गया है। कार्यक्रम के तहत आंकाक्षी विकास खंड के निवासियों के जीवन की गुणवत्ता को सुधारने के लिए स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में प्रमुखता से ध्यान देने के साथ ही शिक्षा, कृषि और संबद्ध सेवाएँ, पेयजल एवं स्वच्छता, वित्तीय समावेशन, बुनियादी ढांचा और समग्र सामाजिक विकास के मोर्चों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए ब्लॉक की स्थानीय जरूरतों एवं चुनौतियों के अनुरूप कारगर योजनाओं की पहचान कर इन योजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन की विशेष रणनीति तय की जाएगी। ताकि एबीपी के तहत तय सामाजिक-आर्थिक सूचकांकों की कसौटी पर अपेक्षित स्तर हासिल किया जा सके।
एबीपी कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने आज जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर इस बावत नीति आयोग के निर्देशों पर विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए रणनीति की निर्धारण एवं तय लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से हासिल करने पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है। तहसील दिवसों एवं अन्य मौकों पर इस कार्यक्रम की प्रगति की नियमित समीक्षा की व्यवस्था की जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने एबीपी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए नीति आयोग के दिशा-निदेशों की जानकारी दी।
बैठक में बताया गया कि एबीपी के तहत तय सामाजिक-आर्थिक सूचकांकों पर अपेक्षित स्तर हासिल करने की आंकाक्षाओं को पूरा करने के तौर-तरीकों पर मंथन के लिए मंगलवार 21 सितंबर को जिला मुख्यालय पर चिन्तन शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों और संगठनों तथा वाणिज्यिक बैंकों के पदाधिकारी भाग लेंगे।
बैठक में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण रमेश चन्द्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बी.एस.पांगती, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़़ा, लीड बैंक प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, सहित अनेक विभागों के अधिकारी के मौजूद रहे।