सचिवालय स्थित एलोपैथिक डिस्पेन्सरी में पैथोलॉजीकल ब्ल्ड कलेक्शन की स्थापना
उत्तराखण्ड सचिवालय संघ की नव निर्वाचित कार्यकारणी की बहुप्रतीक्षित मांग पर सचिवालय स्थित एलोपैथिक डिस्पेन्सरी में पैथोलॉजीकल ब्लड कलेक्शन सेन्टर की विधिवत स्थापना श्रीमती राधा रतूडी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती अमनदीपकौर, अपर सचिव स्वाथ्य एवं नेशनल हैल्थ मिशन, श्रीमती विनिता शाह, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड, सुनील लखेडा, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के द्वारा किया गया ।
श्रीमती विनिता शाह, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड के द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि नव निर्वाचित सचिवालय संघ के द्वारा अपने कार्मिकों के स्वास्थ्य के प्रति एक उचित माग सरकार के समक्ष रखी गई थी, उसका तत्परता पूर्वक निराकरण करते हुए आज ब्लड कलेक्शन सेन्टर की स्थापना की गई है, जिससे कई हजारों कार्मिकों को इसका लाभ प्राप्त होगा
स्वस्थ्य विभाग के स्तर पर समय-2 पर इसकी मोनटरिंग भी की जाती रहेगी तथा स्वास्थय के प्रति स्वास्थ्य विभाग प्रबलता से समस्याओं का निराकरण करता रहेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती अमनदीप कौर, अपर सचिव, नेशनल हैल्थ मिशन के द्वारा कहा गया कि सचिवालय संघ के द्वारा जैसे ही यह प्रस्ताव उपलब्ध कराया बड़ी नीव गति से यह कार्य कराया गया है उन्होने कहा कि चन्दन डायगोन्सीस के माध्यम से इसका अनुबन्ध किया गया है जिसमें लगभग 270 जाँचे निशुल्क आधार पर डा० के परामर्श के अनुसार कराया जा सकता है.
इस हेतु संबधित कार्मिक एवं उनके परिवारिक सदस्य को आधार कार्ड की प्रति उपलब्ध करानी होंगी तथा सचिवालय डिस्पेन्सरी में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। सुनील लखेडा, अध्यक्ष, सचिवालय संघ के द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि नव निर्वाचित कार्यकारणी मा० मुख्यमंत्री जी / मा० स्वस्थ्य मंत्री जी का आभार व्यक्त करती है, जिनके द्वारा संघ की बहुत ही महत्वपूर्ण मांग को पूर्ण किया गया उन्होने कहा कि सचिवालय राज्य की सर्वोच्च संस्था है, इसमें विभिन्न संवर्ग के लगभग 3000 कार्मिक अपनी सेवाएं दे रहे है
हमारे अधिकारी / कर्मचारी अपने शासकीय दायित्वों में इतने व्यस्त रहते हैं कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही लापरवाह रहते है प्राय: यह देखा गया कि समय-2 पर संघ के द्वारा स्वास्थ्य कैम्पों में कई कार्मिकों को जाँच के उपरान्त अस्वस्थ होते हुए पाया गया इस ब्लड कलेक्शन सेन्टर की स्थापना से उन्हें सी०बी०सी०/ लीवर किडनी/ हृदय रोग, थाईराइड, यूरीन, बिटामिन-डी कॅलशियम यूरीक ऐसिड जैसी समस्याओं के साथ 270 अन्य बीमारियों की जांच आसानी से हो सकेगी।