उत्तराखंड

Baba Kedar के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, जवानों और सेवादारों को करना पड़ा मशक्कत

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। गुरूवार को भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को संभालने के लिए जवानों और सेवादारों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गुरूवार को 22 हजार से अधिक यात्री धाम पहुंचे, इस साल अब तक कुल 669310 यात्री केदारनाथ दर्शन करने आ चुके हैं। जिला प्रशासन यात्रा की निरंतर माॅनीटरिंग कर रही है। तीर्थ यात्रियों एवं यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों को किसी भी प्रकार से पेयजल की समस्या न हो इसके लिए भी जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए कार्मिकों की तैनाती भी की गई है।

गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ घोड़ा पड़ाव तक 39 चहरियां बनाई गई हैं जिसमें 24 चहरियों में गरम पानी की व्यवस्था की गई है जिसका कार्मिकों द्वारा निरंतर निगरानी भी की जा रही है। इसके साथ ही केदारनाथ दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों के लिए पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए गौरीकुंड से केदारनाथ तक 44 पिलर वाले स्टैंड पोस्ट बनाए गए हैं तथा 5 टंकी वाले स्टैंड पोस्ट संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा सीतापुर से केदारनाथ तक 20 स्टील स्टैंड पोस्ट लगाए गए हैं। 04 वाटर आरओ केदारनाथ में तथा 01 गौरीकुंड में, 03 सोनप्रयाग तथा 01 सीतापुर में लगाया गया है।

इसके साथ ही जल निगम हरिद्वार द्वारा 03 एटीएम आर ओ लगाए गए हैं जिनमें 01 सीतापुर, 01 सोनप्रयाग तथा 01 गौरीकुंड तत्पकुंड के पास लगाया गया है। उन्होंने अवगत कराया है कि जनपद के यात्रा मार्ग सिरोहबगड़ से लेकर सोनप्रयाग तक 44 टैंक वाले स्टैंड पोस्ट, 131 पिलर टाइप स्टैंड पोस्ट तथा 164 हैंडपंप संचालित हो रहे हैं जिनके माध्यम से केदारनाथ धाम दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button