रमेश कुडियाल
शुक्री । अनेक सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले टिहरी गढ़वाल के ग्राम पंचायत शुक्री में पहली बार गढ़वाली कॉमेडी धारावाहिक की शूटिंग शुरू हो रही है। इस धारावाहिक के निर्माता वर्ल्ड फेम मास्टर शेफ विकास कुड़ियाल है। जबकि इसका निर्देशन प्रसिद्ध हास्य अभिनेता एवं निर्देशक किशना बगोट कर रहे हैं। शूटिंग के लिए किशन बागोट की टीम गांव पहुंच चुकी है। सामाजिक कार्यकर्ता शोधन कुड़ियाल ने बताया कि इस धारावाहिक में गांव के कई लोग भी अभिनय करते हुए दिखेंगे। उन्होंने कहा कि इस धारावाहिक के निर्माण से सुकरी गांव को एक नई पहचान भी मिलेगी। शुक्री के लोग अनेक सामाजिक कार्यों में आगे रहे हैं। अब इस धारावाहिक निर्माण के बाद कई लोगों को अपने अभिनय क्षमता दिखाने का भी मौका मिलेगा। इस गांव में क्षेत्र की पहली रामलीला का आयोजन भी इसी गांव में हुआ था। रामलीला देखने के लिए दूरदराज के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचते थे।