श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में हरेला सप्ताह का शुभारंभ
चकराता : श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में लोक पर्व हरेला सप्ताह का शुभारंभ करते हुए वृक्षारोपण किया गया। शनिवार को प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ के दिशा-निर्देशन में विभिन्न फलदार एवं शोभादार पौधे लगाये गये। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा.सुमेर चंद के नेतृत्व में वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये तेजपत्ता, बांज,अमरूद,रीठा और नींबू के पेड़ लगाये गये।
डा.सोनम भट्ट की देखरेख में छात्राओं ने महाविद्यालय प्रवेश द्वार पर स्थित सुमन वाटिका में पौधों की निराई-गुड़ाई कर खरपतवार को नष्ट किया। प्राचार्य ने बताया कि 23 जुलाई तक महाविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इस मौके पर डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.आराधना भंडारी,डा.पवन भट्ट, डा.स्वाति शर्मा,डा.पूजा रावत, डा.सरन सिंह,आशीष राणा,अंकुर शर्मा,रोशन बख्श, सफीक मौहम्मद ,श्रीमती प्रेरणा सहित विद्यार्थी अरविंद चौहान, डिंपल, मनीष, अंकित, राकेश,अनीशा आदि मौजूद रहे।