उत्तरकाशी : वनस्पति विज्ञान के छात्र-छात्राओं किया फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण
राम चन्द उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में दिनाक 17 से 23 जुलाई तक चलने वाले हरेला सप्ताह के अर्तगत आज दिनांक 19 जुलाई को महाविद्यालय की नमामि गंगे तथा एन एस एस की टीम के संयुक्त तत्वाधान में महविद्यालय की प्राचार्य प्राध्यापकों, स्वयं सेवियो द्वारा तथा वनस्पति विज्ञान के छात्र-छात्राओं द्वारा फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ने सभी स्वयंसेवियों तथा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को पर्यावरण को बचाने का भरसक प्रयास करना चाहिए तथा वृक्षारोपण करके धरती के हरा भरा रखना चाहिए। नमामि गंगा के नोडल डा एम पी एस परमार ने कहा कि हम जिस पेड को लगा रहे हैं हमें उसकी सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा. ऋचा बधानी ने भी पर्यावरण को बचाने तथा प्लास्टिक का उपयोग कम करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर डा जय लक्ष्मी रावत, डा आराधना डा रीना शाह तथा डा संजीव लाल, सुखदेव,नदीम अहमद,दिनेश व रीना चौहान सहित एमएससी के 30 छात्र एवम छात्राओं द्वारा पौधे लगाया गया।