उत्तराखंड

टीएमयू की तिरंगा यात्रा में अखंड भारत का संकल्प

जोश, जज्बा और जुनून के संग कतारबद्ध हजारों छात्र-छात्राओं की अनुशासित मौजूदगी रही अविस्मरणीय, हाथों में तिरंगा और लबों पर वंदे मातरम, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद सरीखे नारों से गूंजायमान हुआ कैंपस


ख़ास बातें
टीएमयू की तिरंगा यात्रा में बार-बार गूंजे राष्ट्रभक्ति नारे और तराने
न्यू एग्जाम बिल्डिंग से आन-बान-शान के बीच हुआ ध्वजारोहण
कुलाधिपति, जीवीसी और ईडी की रही गरिमामयी मौजूदगी
चांसलर श्री सुरेश जैन ने वंदे मातरम् से स्टुडेंट्स में भरा जोश
नामचीन क्रांतिकारियों की तस्वीरों से स्टुडेंटस की हौसला अफजाई
वाइस चांसलर ने गिनाईं यूनिवर्सिटी की तमाम बड़ी उपलब्धियां

जश्न-ए-आजादी के क्रम में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद का कैंपस तिरंगे झंडों के रंगों में रंगा नज़र आया। यूनिवर्सिटी की यह तीसरी तिरंगा यात्रा देशभक्ति के नारों और तरानों से सराबोर रही। हाथों में तिरंगा और लबों पर वंदे मातरम, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद सरीखे नारे बार-बार बुलंद होते रहे। कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने तिरंगा यात्रा में शामिल होकर स्टुडेंट्स में वंदे मातरम् सरीखे जोशीले नारों से देशभक्ति का जज्बा पैदा किया। कुलाधिपति के संग-संग जीवीसी श्री मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन, वीसी प्रो. वीके जैन, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, लॉ के डीन प्रो. हरवंश दीक्षित समेत टीएमयू के आला अफसरों का अनुसरण करते हुए बार-बार हवा में लहराते झंडे, कतारबद्ध हजारों छात्र-छात्राओं की अनुशासित मौजूदगी अविस्मरणीय रही। तिरंगा यात्रा में दोनों छोर पर हाथों में नामचीन क्रांतिकारियों की तस्वीरें प्रतिभागियों की हौसला अफजाई कर रही थीं। बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी के स्टुडेंट्स इंडोर स्पोटर््स स्टेडियम में एकत्र हुए। यहीं से कुलाधिपति के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ हुआ। यह पैदल तिरंगा यात्रा इंडोर स्टेडियम से क्रिकेट मैदान, टेंक पार्क होते हुए एग्जाम बिल्डिंग के सामने मैदान में पहुंचकर अखंड भारत आकृति में तब्दील हो गई। यहां झंडारोहण के संग-संग राष्ट्रगान हुआ भी हुआ। डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह के संयोजकत्व में निकली इस भव्य तिरंगा यात्रा का संचालन डॉ. माधव शर्मा ने किया।

ध्वजारोहण के बाद वीसी प्रो. वीके जैन ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की तमाम बड़ी उपलब्धियां गिनाईं। तिरंगा यात्रा में डेंटल के प्राचार्य डॉ. प्रदीप तांगडे, नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनुराग वर्मा, निदेशक एचआर श्री मनोज जैन, लॉ कॉलेज के डीन एवम् चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसके सिंह, डेंटल की वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन, पैरामेडिकल के प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, फिजियोथैरेपी की विभागाध्यक्ष प्रो. शिवानी एम. कौल, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा, ज्वाइंट डायरेक्टर सुरक्षा श्री आरपी गुप्ता, संयुक्त कुलसचिव एआरसी प्रो. निखिल जैन, सीडीओई के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रो. मनोज राणा, डॉ. विनोद जैन, श्री आशीष सिंघई, श्री रवि कुमार, डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. सपना सिंह, श्री दीपक मलिक, प्रो. श्याम सुंदर भाटिया आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। तिरंगा यात्रा के दौरान स्टुडेंट्स में सेल्फी लेने की होड़ रही। तिरंगा यात्रा में यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी, टीचिंग स्टाफ, नॉन टीचिंग स्टॉफ के संग-संग कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी, फार्मेसी कॉलेज, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस, मैनेजमेंट कॉलेज, सीसीएसआईटी, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के जोशीले छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button