उत्तराखंडराजनीति

गुरुकुल नारसन में पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च

नारसन । विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुकुल नारसन में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में स्थानीय पुलिस के साथ सीआईएसएफ एवं पैरामिलिट्री फोर्स और पीएससी के जवानों को शामिल किया गया है। इस दौरान पुलिस के जवानों ने क्षेत्र की जनता को  आदर्श आचार संहिता एवं कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी। वहीं क्षेत्र की जनता ने पुलिस फोर्स के जवानों को कस्बे की सड़कों पर देख अपने आप को सुरक्षित समझा है।

फ्लैग मार्च मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा झबरेड़ा थाना प्रभारी विनोद थपलियाल एवं नारसन चौकी इंचार्ज बृजपाल सिंह के नेतृत्व में निकाला गया। जो टिकोला गांव से शुरू होकर खेड़ाजट और नारसन गांव एवं कस्बे के अलग-अलग हिस्सों से होते हुए समाप्त हुआ। वही कस्बे की मार्केट में पुलिस ने पैदल ही फ्लैग मार्च निकाला और जनता को पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति जागरूक कराया। सोमवार को निकाले गए फ्लैग मार्च में सीआईएसएफ एवं पैरामिलिट्री फोर्स ने हिस्सा लिया।

 

जिसका मकसद लोगों के अंदर से डर को खत्म करना और कानून व्यवस्था को बरकरार रखने का संदेश देना था। पुलिस ने कस्बे की जनता को आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव में ना आए। और अपील की गई कि क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button