पुलिस ने अवैध खनन से भरी तीन ट्रेक्टर ट्रालियों को किया सीज
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में अवैध खनन की तस्करी करने वालों पर अब पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने आज खनन तस्करी में संलिप्त तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन सामग्री की तस्करी करने वालो पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या 1- AGQ 4730 (ट्रैक्टर ट्राली), 2- UP 20V 6088 (ट्रैक्टर ट्राली), 3- UP 20BQ 8814 (ट्रैक्टर ट्राली) में अवैध खनन होने पर उक्त ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर अवैध खनन से सम्बन्धित रिपोर्ट उपजिलाधिकारी कोटद्वार को प्रेषित की गई है। अवैध खनन तस्करी करने वालों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम
में उपनिरीक्षक प्रघुमन नेगी, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र सिहं, चरण पंवार, आरक्षी गौरव यादव शामिल थे।