गरीब परिवारों ने नगरपालिका चुनाव के लिए मांग उठाया…

शनिवार 18 दिसम्बर को देहरादून शहर भर के मज़दूर बस्तियों से सैकड़ों लोगों ने नगरपालिका चुनाव को ले कर घरों, स्वास्थ व्यवस्था, बसों, आजीविका को ले कर और एलिवेटेड रोड परियोजना के खिलाफ आवाज़ उठाया। आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए जन हस्तक्षेप के बैनर तले अपनी ही बस्तियों में छोटे छोटे समूहों में इकट्ठे हो कर लोगों ने पोस्टर के साथ फोटो खींच कर शेयर किया। शहर के कई असली मुद्दों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, इस बात पर आक्रोश जताते हुए बंजारावाला से जाखन तक, इंदिरा नगर से अधोईवाला तक, सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। पोस्टर द्वारा उन्होंने ख़ास तौर पांच मांगों को उठाया: गरीबों को मकान का हक़ दिया जाये और किसी को बेघर न किया जाये; मज़दूर चौकों और ठेलीवालों के लिए निर्धारित जगह दिया जाये; मज़दूर हॉस्टल को बनाया जाये; हर बस्ती और मोहल्ले में क्लिनिक हो; बस की संख्या को बढ़ाया जाये, पर्यावरण को बचाने के लिए भी और लोगों को सुविधा देने के लिए भी; और बेज़रूरत विनाशकारी एलिवेटेड रोड परियोजना को रद्द किया जाये।