‘प्रभु श्रीराम पूजित अक्षत वितरण टोली’ पहुंची देहरादून में
एकता विहार, प्रतिमायन चौक एवं जाग्रति विहार नत्थनपुर देहरादून कालोनियों के लिए नियुक्त ‘प्रभु श्रीराम पूजित अक्षत वितरण टोली’ के द्वारा दिनांक 09 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या (उ०प्र०) की ओर से भेजे गये पूजित अक्षत, नव निर्मित मंदिर में प्रभु श्री राम के बालरुप विग्रह की दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्राण – प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की सूचना एवं आमंत्रण पत्र तथा प्रभु श्रीराम मंदिर की एक-एक तस्वीर का ‘एकता विहार कालोनी वार्ड नं० 95 नत्थनपुर (2) देहरादून में घर-घर जाकर वितरण किया गया।
कालोनी के सभी घरों में लोगों ने परिवार जनों सहित टोली का स्वागत किया तथा इसे सहर्ष ग्रहण कर ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष किया। पूजित अक्षत वितरण टोली में श्री नत्थी सिंह राणा, नरेश चन्द्र कुलाश्री, श्री विक्रम सिंह रावत, श्री सतीश सिंह नेगी, श्री ओम प्रकाश गैरोला आदि सम्मिलित थे। पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में कतिपय लोगों ने टोली के साथ घर-घर जाकर सम्पर्क एवं सामग्री वितरण में उत्साह के साथ सम्मिलित होकर सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें सूचनार्थ साझा की जा रही हैं।