मकर संक्रांति से 2 दिन पूर्व घेन्जा उत्सव मनाया जाएगा


उत्तराखंडायों का त्यौहार मकर संक्रांति से 2 दिन पूर्व घेन्जा उत्सव मनाया जाएगा बमूरा धाम ग्राम पंचायत हेरवाल गांव पट्टी उपली रामोल तहसील प्रताप नगर जनपद टिहरी गढ़वाल में आपका स्वागत है समस्त माताएं एवं बहनों आप सबको श्री वीरेंद्र सिंह रावत जी का निमंत्रण स्वीकार कर लीजिएगा आईए अपना उत्तराखंडी त्यौहार को मनाईए घेंजा उत्सव कार्यक्रम पहली बार उपरोक्त स्थान पर होने जा रहा है यह त्यौहार हमारे पूर्वजों की देन है जिसको हम हर साल मनाते आ रहे थे किंतु किसी कारण बस इस पर लापरवाही की गई थी अब हमारे जागरूक साथी उधमि श्री वीरेंद्र सिंह रावत जी के प्रयासों से इस त्यौहार में नय जीवन देने का काम कर रहे हैं हम सब लोगों को इस त्यौहार को धूमधाम से मनाना चाहिए
मैं देवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी एवं श्री प्रदीप चंद रमोला प्रमुख प्रताप नगर श्री गुलाब सिंह जी कंडियाल प्रबंधक गौरव शिक्षा निकेतन कडिंयाल गांव श्री दिनेश कालुडा 99 लमगांव श्री चंद्रशेखर पेनौली प्रधान ग्राम पंचायत लीक्वार गांव श्री चंद्रभानु बगियाल ज्वेलर्स लमगांवआप सबसे प्रार्थना के साथ निवेदन करता हूं आईए और घेंजा खाने का आनंद लीजिए 101 किलो का घेंजा आप सबको वितरण प्रसाद के रूप में किया जाएगा।