राज्य सभा एवं लोक सभा के पूर्व सांसद कांग्रेस के वरिष्ट नेता श्री प्रदीप टम्टा जी का टिहरी में भ्रमण का बीबीर्यक्रम संपन्न हुआ।
इस आशय की जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट और शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पॉवर ने बताया कि पार्टी के वरिष्ट नेता श्री टम्टा जी निजी दौरे पर सपरिवार टिहरी आए थे, उन्होंने टिहरी बांध के पॉवर हाउस, टिहरी झील सहित बांध प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, श्री टम्टा जी को टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक श्री एलपी जोशी जी ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया, टीएचडीसी के अधिकारियों, और इंजीनियरों से वार्ता करते हुए देश भर में विभिन्न ऊर्जा स्रोतो, हाइड्रो, पवनऊर्जा, सोलर ऊर्जा, हाइड्रोजनऊर्जा, सहित लिथियम ऊर्जा आदि की व्यापक संभावनाओं पर चर्चा हुईं, साथ ही टिहरी बांध परियोजना से प्रभावितो और विस्थापितो की समस्याओं और उनके समाधान की अधतन जानकारियां भी ली गई, हाइड्रो इंजनियरिंग कॉलेज की दशा दिशा पर भी मा. पूर्व सांसद जी ने ध्यानआकर्षण किया। श्री टम्टा जी आज शाम 05 बजे टिहरी से हल्द्वानी के लिए प्रस्थान कर चुके है।