प्रतापनगर क्षेत्रवासियों ने बडी धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ काे प्रतापनगर क्षेत्रवासियों ने बडी धूमधाम से मनाया इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत शहीदाें के गांव भदूरा पट्टी के लिखवारगांव एंव खिट्टा मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियाें ,विभिन्न विभागाें के अधिकारी कर्मचारियाें सहित लाेगाें ने बडी संख्या मे एकञित हाेकर स्वतंञता दिवस काे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर लिखवारगांव के शहीद सूबेदार चंद्रप्रकाश पैन्यूली एंव खिट्टा गांव के शहीद चंद्रवीर सिह रावत की स्मृति में शिलाफलकम स्थापित किये गये।
शिलाफलकम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने वीराें का वंदन करते हुए शहीदाें के परिजनाें काे शाॅल भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि शहीद वीर सैनिकाें एंव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियाें की याद एंव सम्मान में देश के काेने काेने मे आयाेजित किये जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मे सभी लाेगाें काे अधिक से अधिक भागीदारी निभानी चाहिए।
इस अवसर पर क्षेत्र के सभी सरकारी गैरसरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गांव गांव एंव थाना लंबगांव के पुलिस कर्मियाें एंव व्यापारियाें ने लंबगांव बाजार मे प्रभात फेरी निकालकर भारत माता की जय के नारे लगाये तथा लंबगांव शहीद स्मारक मे एकत्रित हाेकर झंडाराेहण करते हुए राष्ट्रगान किया। शहीद वीराें का नंदन एंव वंदन करते हुए उन्हे पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हे नमन किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष भराेसी देवी रांगड, थाना अध्यक्ष महिपाल सिह रावत, वन रेंजर मुकेश रतूडी, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, ईआे कैलाश चंद्र सेमवाल, राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार, केदार सिह राणा, मुरारी रांगड, आशीष रावत, अर्जुन बिष्ट, सुमन रांगड, क्षेञ पंचायत सदस्य निर्मला रावत, रीना देवी, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली , शिवराज रमाेला, ममता पंवार, कमल पाेखरियाल, भुवन चंद्र पैन्यूली, वन बीट अधिकारी रविंद्र चमाेली, साेबत सिह बिष्ट, प्रदीप नेगी, पूनम देवी, संगीता देवी, शेखर नेगी, रेखा देवी, जगदंबा देवी, पवनी देवी आदि लाेग माैजूद थे।