उत्तराखंडराजनीति

प्रतापनगर बीडीसी : छाए रहे बिजली, पानी सडक के मुददे

प्रतापनगर । गुरूवार को प्रतापनगर ब्लॉक में बीडीसी बैठक हुई,बीडीसी में शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,पेयजल, बाल विकास,खाद्य आपूर्ति आदि से जुड़े मुद्दे छाए रहे।बैठक की अध्य्क्षता ब्लॉक प्रमुख श्री प्रदीप चंद रमोला जी ने की,बीडीसी बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख श्रीमती कामना सेमवाल जी,परियोजना अधिकारी टिहरी गढ़वाल, जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार जी,उपजिलाधिकारी श्री प्रेम लाल जी,खण्ड विकास अधिकारी श्री शाकिर हुसैन जी,जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) श्री विनोद डौंडियाल जी,जी समेत विभिन्न विभागों के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।बैठक का संचालन ग्राम विकास अधिकारी श्री विजय प्रकाश चमोली जी ने किया।बैठक के शुरुआत में आजादी के अमृतमहोत्सव के अवसर पर अपने अपने गॉवों में अमृत सरोवर का निर्माण करने वाले 4 ग्राम प्रधानो श्रीमती प्रियंका देवी( पिपलोगी),चौंधार के प्रधान  श्री वृखोदर सिंह जी,हलेथ के प्रधान श्री मुकेश सिंह रावत जी, डोडग थापला के प्रधान श्री रणवीर सिंह चौहान जी  को सम्मानित किया गया साथ ही ग्राम प्रधानों के साथ अमृत सरोवर को धरातल पर तैयार करने में भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों उप कार्यक्रम अधिकारी श्री मुकेश Iसेमवाल,जूनियर इंजीनियर श्री अंकित पोखरियाल व श्री जयवीर शाह,ग्राम विकास अधिकारी श्री मुन्नवर हसन,रोजगार सहायक श्री दीपक पँवार ,श्री सुरेंद्र पँवार को भी ग्राम प्रधानों के साथ सम्मानित किया गया।
बीडीसी बैठक में सर्वप्रथम शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी, बैठक में  तमाम गॉवों के स्कूलों में शिक्षकों के देरी से आने,कई स्कूलों में कम छात्र संख्या होने पर भी अधिक  शिक्षक व ,अधिक छात्रों वाले स्कूल में कम शिक्षक होने की बात पर तमाम ग्राम प्रधानों ने बात रखी।साथ ही कई गॉवो के ग्राम प्रधानों ने शिक्षकों द्वारा समय पर स्कूल न पहुंचने,कई शिक्षको द्वारा 50 किमी या उससे दूर से विद्यालय आवागमन से बच्चो की पढ़ाई पर पड़ रहे असर पर ऐतराज जताया,कुछ ग्राम प्रधानों द्वारा  स्कूलों के जर्जर भवन, आदि के मुद्दे को भी उठाया गया,शिक्षा विभाग से जुड़े विषयों के समाधान हेतु जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी श्री विनोद डौंडियाल व खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम चौहान ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया।शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों को लोकपाल कंडियाल प्रधान बैलडोगी, मोहन सिंह प्रधान गैरी राजपूतों की,सूरज रमोला प्रधान सिलारी,मुकेश सिंह प्रधान हलेथ,गुमान सिंह बरियाल प्रधान घोलडियानी, पुरुषोत्तम पँवार बीडीसी सदस्य  आदि जनप्रतिनिधियों ने सदन में उठाया।
बीडीसी बैठक में बल विकास विभाग से जुड़ी तमाम शिकायतें जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाई गई,तमाम गॉवो ने प्रधानों ने शिकायत की कि प्रतापनगर में कार्यरत कर्मचारी रामस्वरूप नौटियाल का व्यवहार अच्छा नही है उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के साथ साथ जनप्रतिनिधियों के साथ बदमीजी तक की गई,जिसकी  पूर्व में शिकायत करने पर भी  उसको यहाँ से अन्यंत्र न भेजने पर कड़ा आक्रोश किया गया जिस पर बाल विकास की बबीता शाह ने सदन में आस्वस्त किया कि जल्द वे उस कर्मचारी को यहाँ से अन्यत्र स्थानांतरित करेंगे।इसके अलावा तमाम जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके गॉवो में आंगनवाड़ी के न रहने व उनके द्वारा बाल पोषाहार समय समय पर न बांटने की शिकायत की गई,कुछ ग्राम प्रधानों ने बताया कि उनके गॉवो की आंगनवाड़ी गॉवो में ही नही रहती वो अपने परिवार के साथ ऋषिकेश, देहरादून, नई टिहरी, उत्तरकाशी आदि जगहों रहती है,जब वो गॉव ही नही रहती तो फिर उन्हें किस आधार पर तनख्वाह विभाग दे रहा है साथ ही उनके द्वारा  पोषाहार भी नही बांटा जाता है,ग्राम प्रधानों ने बबीता शाह से मांग की कि गॉवो में बंटने वाले पोषाहार आदि की NOC ग्राम प्रधानों द्वारा मांगी जाय, साथ ही तमाम गॉवो में आंगनवाड़ी भवन न होने की बात भी उठाई गई।बाल विकास से जुड़े मुद्दों को लोकपाल सिंह,पुरुषोत्तम पँवार,सूरज रमोला, राहुल राणा,नत्थी सिंह राणा आदि जनप्रतिनिधियों ने उठाया।लोकनिर्माण विभाग से क्षेत्र की तमाम सड़को की खस्ताहाल पर जनप्रतिनिधियों ने कड़ा ऐतराज जताया,लोकनिर्माण विभाग से जुड़े मुद्दों को लोकपाल सिंह,भागेश कंडियाल, सूरज रमोला, दिनेश जोशी,चन्द्रशेखर पैन्यूली, मोहन सिंह, सूरत सिंह,राहुल राणा, पुरुषोत्तम पँवार,नरेंद्र कैंतुरा,बलवीर सिंह,नत्थी सिंह राणा,रणवीर सिंह चौहान आदि जनप्रतिनिधियों ने उठाया।
सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग से जुड़े मुद्दों को सूरज रमोला, दिनेश जोशी प्रधान भेलुन्ता, लोकपाल सिंह कंडियाल आदि ने उठाया।
जल निगम व जल संस्थान से जुड़ी समस्याओं को लोकपाल कंडियाल, सूरज रमोला, दिनेश जोशी,सुबदा डिमरी प्रधान जाखणी,विनय राणा बीडीसी सदस्य,पुरुषोत्तम पँवार बीडीसी सदस्य,राहुल राणा प्रधान सेम आदि ने उठाया व समस्याओं के निराकरण की माँग की।
खाद्य आपूर्ति विभाग से राशनकार्ड सहित राशन वितरण आदि के मुद्दे को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया।जिसका उपस्थित अधिकारियों ने निराकरण की बात कही,इससे जुडी तमाम समस्याओं को लोकपाल सिंह,चन्द्रशेखर पैन्यूली,सतपाल सिंह रावत प्रधान बनाली,नत्थी सिंह राणा प्रधान ओनाल गॉव आदि ने उठाया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सम्मुख लम्बगांव में एक्सरे मशीन शुरू करने हेतु टेक्नीशियन की नियुक्ति सहित क्षेत्र में जल्द विकलांग कैम्प लगाने की मांग रखी गयी।स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मुद्दों को राहुल राणा,वृखोदर सिंह,चन्द्रशेखर पैन्यूली, लोकपाल कंडियाल,मोहन सिंह सूरज रमोला आदि जनप्रतिनिधियों ने उठाया।
विद्युत विभाग से विभिन्न गॉवो में झूलते तारों व आड़े तिरछे पोलो व पुराने पोलो को ठीक करने की  माँग जनप्रतिनिधियों ने सदन में उठायी ,विघुत विभाग से जुड़े मुद्दों को सदन में लोकपाल सिंह सूरज रमोला,चन्द्रशेखर पैन्यूली, विनय राणा,विजय देवी,चित्रा देवी,राहुल राणा आदि ने उठाया। आयुर्वेदिक व पशु चिकित्सा से जुड़े मुद्दों को सूरज रमोला,चन्द्रशेखर पैन्यूली,, नत्थी सिंह राणा ,लोकपाल कंडियाल आदि ने उठाया। आज की बीडीसी बैठक में प्रधान युद्धवीर राणा,चन्द्रवीर रावत,द्वारिका प्रसाद गैरोला,सोनी रावत,प्रियंका,कविता कुड़ियाल,मधु रावत,सीमा देवी,सुषमा भट्ट,रमेश रांगड़,विपिन पोखरियाल, मुरारी सिंह सजवाण, हरि प्रसाद डिमरी,अनिता देवी,दिनेश रावत,नीरज रावत,मनीष चौहान, सुमेर सिंह,राजेश रावत,प्रदीप कुमार,खुशहाल सिंह ,भरत राणा,गजेन्द्र रावत आदि जनप्रतिनिधि शामिल रहे,बीडीसी बैठक में ग्राम प्रधान छाए रहे,ग्राम प्रधानों द्वारा तमाम विभागों से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। लिखवार गॉव के ग्राम प्रधान के रूप में मेरे द्वारा आज की बीडीसी  बैठक में प्रतापनगर क्षेत्र में स्थायी आधारकार्ड सेंटर की मांग उठाई गई जिसका तमाम जनप्रतिनिधियों ने समर्थन किया,इसके अलावा लोनिवि से हमारे लिखवार गॉव में प्रस्तावित 2 किमी सड़क शहीद चंद्रप्रकाश जी के घर तक को जोड़ने हेतु जल्द निर्माण की बात को उठाया गया,साथ ही तिनवाल गॉव ओनाल गॉव  मार्ग को जल्द खोलने व उस सड़क पर जिन काश्तकारों की जमीन कटान में गयी व दबान में है उसका मुआवजा किसानों को जल्द देने की मांग की गई।विद्युत विभाग से लिखवार गॉव में झूलते तारों व पुराने विद्युत पोलों को  बदलने व आड़े तिरछे पोलों को ठीक करने की बात रखी गयी।स्वास्थ्य विभाग से ANM सेंटर कोटाल गॉव ,(नागराजाधार)को जल्द शुरू करने की मांग के साथ साथ   कृत्रिम गर्भाधान केंद्र कोटाल गॉव (सौड़खाण्ड) को  शुरू करने की बात उठाई।साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग से राशनकार्ड की बात को उठाया गया गॉव में तमाम लोगों के नाम राशनकार्ड से कटने की बात भी उठाई गई।इसके अलावा मेरे द्वारा लम्बगांव व प्रतापनगर में इंटरनेट ब्रॉडबैंड की  खस्ता हालत के मसले को भी उठाया गया।साथ ही सदन में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से जनप्रतिनिधियों की बात को तवज्जों देने की बात रखी गयी।बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा तमाम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे जिनमे गिरीश रमोला, रजवंत रांगड़,सूर्यप्रकाश पँवार,विजय प्रकाश भट्ट,नीरज भट्ट, जयराज राणा,हिमांशु सेमवाल,जयवीर खण्डवाल,जगमोहन सिंह,मैंदोला जी, श्रीकोटी जी,पवन मिश्रवान आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button