राजकीय महाविधालय लंबगांव मे आयाेजित कांग्रेस प्रत्याशी बिक्रम सिह नेगी की चुनावी जनसभा के दाैरान पार्टी कार्यकर्ताआें सहित क्षेञवासियाें ने एकसुर मे बिक्रम सिह नेगी काे भारी बहुमताें से विजयी बनाने की हुंकार भरी आैर आने वाली 14 तारीक काे पांच वर्षाें से ठप्प पडे विधानसभा प्रतापनगर क्षेञ के विकास कार्याें काे अमलीजामा पहनाने के लिए अपनी हर एक वाेट बिक्रम नेगी काे देने का संकल्प लिया महाविधालय लंबगांव परिसर मे आयाेजित जनसभा काे संबाेधित करते हुये कांग्रेस प्रत्याशी एंव पूर्व विधायक बिक्रम सिह नेगी ने क्षेञवासियाें से विधानसभा चुनाव मे जीत का आशीर्वाद लेते हुये कहा कि विधानसभा प्रतापनगर क्षेञ काे एक माॅडल विधानसभा के रूप मे विकसित किया जायेगा श्री नेगी ने कहा कि मै हमेशा विकास का पक्षधर रहा हूं आैर रहूंगा मेरा पहला प्रयास रहेगा कि प्रतापनगर क्षेञ काे केंद्रीय आबीसी का लाभ दिलाना , उच्च शैक्षिणिक संस्थानाें की स्थापना एंव आईटीआई पालीटैक्निक संस्थानाें मे अन्य ट्रेडाें की स्वीकृति सहित शिक्षा , स्वास्थ्य ,सडक ,बिजली पानी की समस्याआें का त्वरित गति से निस्तारण कर प्रतापनगर काे एक माॅडल विधानसभा का स्वरूप दूंगा आैर कहा कि आपका आशीर्वाद मिला ताे मै जनता की हर वाेट का कर्ज चुकाऊंगा उन्हाेने भाजपा पर तंज कसते हुये कहा कि भाजपा शासनकाल से प्रतापनगर क्षेञ के विकास पहिये जाम है जिसके कारण क्षेञ विकास की दाैड मे 20 साल पीछे चला गया लाेगाें मे निरंकुश भाजपा सरकार के प्रति खासा आक्राेश बना हुआ है जिसका जबाब देने का समय आ गया है उन्हाेने कहा कि मेरे द्वारा पूर्ववर्ती सरकार के दाैरान प्रतापनगर मे राजीव गांधी अभिनव विधालय, जडी बूटी शाेध संस्थान ,कृषि वानिकी एंव उधानिकी संस्थान ,एएनएम प्रशिक्षण सेंटर सहित क्षेञीय विकास के लिए कई महत्वपूर्ण विकास कार्याें की स्वीकृति दी थी जिन्हे भाजपा सरकार पांच वर्षाें तक ठंडे बस्ते मे बंद रखी हुयी है उन्हाेने जनसभा मे माैजूद पट्टी राैणद रमाेली ,उपली रमाेली , भदूरा ,अाेण ,रैका ,धारमंडल के लाेगाें काे आश्वस्त किया है वे चुनाव जीतने के बाद गांव गांव जाकर विकास याेजनाआें का खाका तैयार करेंगे तथा लाेगाें की जनभावनाआें पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने सभी क्षेञवासियाें से प्रतापनगर क्षेञ के चहुमुखी विकास के लिए बिक्रम नेगी काे वाेट देमे की अपील की क्षेञजनसभा मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, जिला पंचायत सदस्य रीता राणा, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संदीप रावत, मुरारी लाल खंडवाल, उदय रावत, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष रणवीर राणा, धूम सिह रांगड, आनंद रावत, धीरेंद्र महर शाैरभ रावत, दयाल सिह सजवाण , नत्थी सिह राणा ,परफ चंद रमाेला , बेताल सिह बिष्ट, मनीष कुकरेती , राजेश रावत, धनवीर रावत नत्था सिह रावत, जसवीर कंडियाल, सराेप सिह नेगी, प्रवीण पंवार, रमेश बगियाल, मनभावन बगियाल, अब्बल सिह रावत, ञिलाेक रावत, शूरवीर भंडारी, लाल ,विजयप्रकाश जाेशी ,माेहन लाल ,हंसा खंडवाल, विजय सिह, विनाेद सिह, शिवराज रावत, शूरवीर चाैहान, पदम लाल, आदि माैजूद थे
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close